फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कंपनी Eternal (Zomato) ने रविवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि आदित्य मंगल को फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस और सीनियर मैनेजमेंट पर्सन (SMP) का नया CEO नियुक्त किया गया है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 6 जुलाई 2025 को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी, जो दो साल के लिए होगी.
आदित्य मंगल राकेश रंजन की जगह लेंगे. Eternal ने बताया कि रंजन ने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के CEO के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा किया है और 6 जुलाई 2025 से वह SMP के रूप में काम नहीं करेंगे.
दिपिंदर गोयल ने मेल पर दी कर्मचारियों को जानकारी
कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में लिखा, “यह सिर्फ भूमिका में बदलाव नहीं है. यह उस नेतृत्व का संकेत है, जो हमें अगले चरण में चाहिए. नेतृत्व का मतलब सिर्फ यह जानना नहीं है कि क्या करना है, बल्कि यह देखना है कि क्या छिपा है.”
उन्होंने कहा, “हमें ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो जवाब देने के लिए नहीं, बल्कि समझने के लिए सुनें.” गोयल ने अपने ईमेल में कहा, “हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है, जो हर बात पर सहमति जताएं. यही वह लीडर है, जो मैं बनना चाहता हूं.”
Eternal की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, आदित्य मंगल फिलहाल फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी के लिए हेड ऑफ प्रोडक्ट के तौर पर काम कर रहे हैं. गोयल ने अपने ईमेल में कहा, “आदित्य उन कुछ लीडर्स में से हैं, जो फूड डिलीवरी टीम में मेरे साथ असहमति जताते हैं और बहस करते हैं. मैं इसकी बहुत कद्र करता हूं.”
4 साल से Zomato से जुड़े हैं आदित्य मंगल
बताते चलें कि आदित्य मंगल मार्च 2021 में Zomato से जुड़े थे और उन्होंने फूड डिलीवरी बिजनेस में कई लीडरशिप भूमिकाएं निभाई हैं, जैसे हेड ऑफ सप्लाई और हेड ऑफ कस्टमर एक्सपीरियंस. उन्होंने रेस्टोरेंट पार्टनर सिस्टम को बेहतर करने और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्राहक संतुष्टि बढ़ाने पर ध्यान दिया है.
Eternal से पहले, आदित्य मंगल ने कई स्टार्टअप और टेक कंपनियों में प्रॉफिट एंड लॉस, प्रोडक्ट और मार्केटिंग जैसे सीनियर पदों पर काम किया है. उनके पास इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से मैनेजमेंट में PGP डिग्री, कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से इन्फॉर्मेशन नेटवर्किंग में मास्टर डिग्री, और नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से IT में इंजीनियरिंग की डिग्री है.
Eternal Share Price : Zomato शेयर पर नजर
करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस शेयर प्रदर्शन पर डालें तो पिछले हफ्ते इसमें 1.3% की गिरावट दिखी है. लेकिन, बीते 6 महीने के दौरान यह शेयर 23.5% की बढ़त दिखा चुका है. इस शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 266.49 रुपये प्रति शेयर और 52-हफ्ते का निचला स्तर 209.86 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC