Zomato Share: तिमाही नतीजे बाद रॉकेट बने जोमैटो शेयर; 14% की तेजी, CLSA, जेफरीज, नुवामा ने बढ़ाया टारगेट

नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो जिसका अब नाम बदलकर के इटरनल (Eternal Ltd) हो चुका है। उसके शेयर मंगलवार, 22 जुलाई को 14% की जोरदार तेजी के साथ ट्रेड करते हुए नजर आए हैं। जिसके चलते शेयर का भाव 311 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। यह लेवल इस शेयर का 52 वीक का न्यू हाई लेवल है। बीते सोमवार को शेयर 271 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। शेयर में हैवी वॉल्यूम के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है। तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 2,62,200 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है। आज की इस बढ़िया तेजी के पीछे का मुख्य कारण कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट को माना जा रहा है। जिसे कंपनी ने बीते सोमवार को पेश किया है।

जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद जोमैटो के शेयर पर बाजार के ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। यह फैक्टर भी आज शेयर में तेजी की मुख्य वजह रही है।

जेफरीज

ब्रोकरेज जेफरीज जोमैटो के शेयर के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर के 400 रुपए प्रति शेयर कर दिया है जो सोमवार के बंद भाव से करीब 45% की तेजी की ओर इशारा कर रहा है। जो किसी भी ब्रोकरेज के द्वारा जोमैटो के शेयर पर दिया गया सबसे बड़ा टारगेट प्राइस है। जेफरीज शेयर पर खरीदारी का सुझाव दे रहा है।

जेफरीज ब्रोकरेज ने कहा कि जोमैटो कंपनी का क्वार्टर 1 का परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा है मैनेजमेंट कंट्री पॉजिटिव रही है। कंपनी का ग्रोथ स्ट्रांग बना हुआ है मार्जिन आउटलुक भी सुधारते हुए नजर आ रहा है।

बर्नस्टीन

ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने ब्रोकरेज में जोमैटो के शेयर पर आउट परफॉर्म की रेटिंग जारी रखते हुए शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा करके 320 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का पहले क्वार्टर का रिजल्ट मजबूत रहा है। जून क्वार्टर में कंपनी का क्विक कॉमर्स GOV सालाना आधार पर 140% की मजबूत बढ़त के साथ बढ़ा है। जो प्रमुख तौर पर डार्क स्टोर के बढ़ते हुए विस्तार और अनुमान से कम एडजेस्टेड Ebitda लॉस की वजह से है।

CLSA

ब्रोकरेज CLSA ने जोमैटो शेयर को हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म की रेटिंग को जारी रखे हुए हैं। ब्रोकरेज ने शेयर पर 385 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज कहता है कि ब्लिंकिट क्विक कॉमर्स सेगमेंट अब जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस से बड़ा हो गया है। क्विक कॉमर्स ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू सालाना आधार पर 127 फ़ीसदी से बढ़ रहा है और क्वार्टर आधार पर 25 फ़ीसदी से बढ़ रहा है।

नुवामा

ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ब्रोकरेज ने जोमैटो के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को मेंटेन रखते हुए शेयर के टारगेट प्राइस को 290 रुपए से बढ़ाकर के 320 रुपए सेट कर दिया है। ब्रोकरेज कहता है कि फूड डिलीवरी और ब्लिंकिट बिजनेस दोनों की वैल्यू 16 बिलियन डॉलर पर है।

2025 में छाया हुआ है जोमैटो शेयर

जोमैटो शेयर ने साल 2026 में अब तक इन्वेस्टर को 33% का रिटर्न बना कर दे चुका है। वहीं पिछले 3 महीने में 26% रिटर्न, पिछले 1 महीने में 18% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 12% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times