दूसरी रिपोर्ट CLSA की है. रिपोर्ट कहती हैं कि Eternal पर ‘High Conviction Outperform’ कॉल है. टारगेट प्राइस ₹385/शेयर रखा है.कंपनी की क्विक कॉमर्स यूनिट Blinkit अब फूड डिलीवरी से भी बड़ी हो गई है.Blinkit का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) 127% YoY और कॉन्ट्रिब्यूशन 81% YoY बढ़ा.EBITDA लॉस उम्मीद के मुताबिक रहा, लेकिन बाजार की उम्मीद से बेहतर निकला
निवेशक के लिए क्या मतलब-अगर आपके पास Eternal के शेयर हैं तो बने रहिए. और अगर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सही मौका हो सकता है, क्योंकि ब्रोकरों को Blinkit और मैनेजमेंट की रणनीति पर भरोसा है.
Bernstein – Outperform कॉल, टारगेट ₹320 का है. Quick Commerce (Blinkit) में शानदार तिमाही, अनुमान से बेहतर प्रदर्शन.Food Delivery GOV 16.2% YoY की steady ग्रोथ पर रहा.Zomato को Quick Commerce में शिफ्ट से स्ट्रक्चरल फायदा मिलेगा – Bernstein की मजबूत राय.
लेकिन Macquarie – Underperform कॉल, टारगेट ₹150 का है. Blinkit की ग्रोथ तेज है लेकिन फूड डिलीवरी में सुस्ती दिख रही है.लॉसेज घटे जरूर हैं, लेकिन Macquarie को लगता है कि प्रतिस्पर्धा ज्यादा बनी रहेगी और नुकसान लंबा चलेगा.FY25–28 में GOV के लिए 18% CAGR का अनुमान बहुत ज्यादा है – Macquarie को इसमें गिरावट की आशंका है.
अगर आप अल्ट्रा-कॉन्फिडेंट लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर हैं और Zomato में structural play देख रहे हैं, तो Bernstein की बात पर भरोसा कर सकते हैं.लेकिन अगर आप संभावित घाटे और अस्थिरता से चिंतित हैं, तो Macquarie की चेतावनी को नजरअंदाज नहीं करें.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC