Yes Bank Share: यस बैंक को लेकर आई बड़ी खबर- लगाई रोक, शेयर पर नज़र

Yes Bank ने नए CEO की खोज को फिलहाल रोक दिया है, क्योंकि बैंक इस समय SMBC Group (Japan) को हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया से गुजर रहा है. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक- मामले से जुड़े दो लोगों ने बताया कि बैंक के कुछ निदेशकों ने यह चिंता जताई थी कि जब मालिकाना हक में बदलाव चल रहा है, उस समय नए CEO की नियुक्ति करना जल्दबाज़ी हो सकती है.

क्या है पूरा मामला
Yes Bank पिछले कुछ समय से नए CEO की खोज में जुटा था, लेकिन अब यह प्रक्रिया अस्थायी रूप से रोक दी गई है.कारण है — SMBC Group (Sumitomo Mitsui Banking Corporation) को हिस्सेदारी बेचने की डील, जिस पर फिलहाल RBI की मंज़ूरी लंबित है.

SMBC डील क्यों अहम है
SMBC जापान का बड़ा बैंकिंग समूह है, और Yes Bank में मेज़ोरिटी स्टेक खरीदने की कोशिश कर रहा है.
अगर यह डील फाइनल होती है, तो Yes Bank को नई पूंजी, टेक्नोलॉजी एक्सेस और ग्लोबल बैंकिंग नेटवर्क का फायदा मिल सकता है.

यही वजह है कि बैंक बोर्ड नहीं चाहता कि नई लीडरशिप तब तय हो जब मालिकाना हक बदल रहा हो.
CEO की नियुक्ति अब कब
RBI द्वारा SMBC डील को हरी झंडी मिलने के बाद ही नए CEO की खोज फिर से शुरू होगी.
बोर्ड का मानना है कि नए निवेशक की भागीदारी से भविष्य की रणनीति पर असर पड़ सकता है, और उसी के अनुसार CEO का चुनाव होना चाहिए.
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम संयमित और सोच-समझकर लिया गया है, क्योंकि प्रबंधन बदलाव और मालिकाना बदलाव साथ-साथ होने से संगठन में अस्थिरता आ सकती है.निवेशक भी अब SMBC डील पर RBI के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
कुल मिलाकर-
Yes Bank के लिए SMBC के साथ प्रस्तावित डील और CEO नियुक्ति दोनों ही भविष्य की दिशा तय करने वाले फैक्टर बन सकते हैं.बैंक का फिलहाल “पहले हिस्सेदारी डील, फिर नेतृत्व तय” का रास्ता अपनाना दर्शाता है कि वह किसी भी रणनीतिक फैसले से पहले स्थिरता और स्पष्टता चाहता है.

Source: CNBC