प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने अपने नए सीईओ की तलाश को अस्थायी रूप से रोक दिया है। यह बात मिंट की एक रिपोर्ट में कही गई है। दरअसल बैंक जापान के SMBC ग्रुप को एक बड़ी हिस्सेदारी बेचने के लिए रेगुलेटरी मंजूरी का इंतजार कर रहा है। यस बैंक के बोर्ड के कुछ सदस्यों ने मालिकाना हक में संभावित बदलाव के दौरान नए सीईओ की नियुक्ति को लेकर चिंता जताई थी। इसके बाद नए सीईओ की तलाश को फिलहाल रोकने का फैसला किया गया।
बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में सीईओ के लिए हायरिंग प्रोसेस शुरू की थी। SMBC ने मई में यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद की घोषणा की थी। तब तक इस प्रोसेस में काफी प्रगति भी हुई थी। मिंट की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया, “बोर्ड ने सौदे से पहले ही सीईओ की हायरिंग प्रोसेस शुरू कर दी थी और यह काफी आगे भी बढ़ गई थी। लेकिन बोर्ड के कुछ सदस्य इससे सहमत नहीं थे क्योंकि नया निवेशक भी इस फैसले का हिस्सा बनना चाहेगा।”
20% हिस्सा खरीद रहा है SMBC
जापान की कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC), Yes Bank में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इसके लिए SMBC ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मांगी है। SMBC का नाम भारत में दिग्गज विदेशी बैंकों में शुमार है। यह सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, इंक (SMFG) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। SMFG जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग ग्रुप है।
इस साल मई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और 7 अन्य लेंडर्स ने यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 प्रतिशत SMBC को बेचने की घोषणा की थी। यह सौदा 13,483 करोड़ रुपये का रहने वाला है। इस वैल्यू पर यह भारत के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा क्रॉस बॉर्डर इनवेस्टमेंट है। लेन-देन पूरा होने के बाद SMBC, यस बैंक में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन जाएगा।
Yes Bank शेयर लाल निशान में बंद
यस बैंक का शेयर 7 जुलाई को BSE पर 0.25 प्रतिशत गिरावट के साथ 20.01 रुपये पर बंद हुआ है। बैंक का मार्केट कैप 62700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल के भाव से 25 प्रतिशत नीचे है, वहीं 3 महीने पहले के भाव से 18 प्रतिशत तेजी पर है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 27.41 रुपये है, जो 8 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 16.02 रुपये 12 मार्च 2025 को देखा गया।
ब्रोकरेज का शेयर पर क्या रुख
Goldman Sachs ने यस बैंक के शेयर के लिए “सेल” रेटिंग के साथ ₹15 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया। शेयर को कवर करने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 10 ने ‘सेल’ रेटिंग दे रखी है। केवल नोमुरा ने “होल्ड” रेटिंग दी है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने यस बैंक की रेटिंग को Ba3 से बढ़ाकर Ba2 कर दिया। साथ ही आउटलुक को ‘नेगेटिव’ से बदलकर ‘स्थिर’ कर दिया।
Source: MoneyControl