Yes Bank के शेयरों में 4% की तेजी, 16000 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़ी है ये बड़ी खबर

Yes Bank Share Price: 29 अगस्त को सुबह के ट्रेडिंग सेशन में Yes Bank के शेयर लगभग 4% बढ़ गए. शेयरों में यह उछाल एक रिपोर्ट के बाद आया जिसमें कहा गया कि जापानी कारोबारी साल दिग्गज सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) भारतीय निजी बैंक Yes Bank में 16,000 करोड़ रुपये (1.83 बिलियन डॉलर) का निवेश करेगा. यह निवेश इक्विटी और कर्ज के माध्यम से किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस निवेश का मकसद Yes Bank की बैलेंस शीट को मजबूत करना है और इसे SMBC के जरिए बैंक में हिस्सेदारी लेने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. इस निवेश में 7,500 करोड़ रुपये इक्विटी रूप में और 8,500 करोड़ रुपये कर्ज के रूप में शामिल होंगे.
यह निवेश उस 13,500 करोड़ रुपये से अलग है, जिसे SMBC ने पहले Yes Bank के मौजूदा शेयरधारकों को देने का वादा किया था, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी शामिल है. यह राशि मौजूदा शेयरधारकों को उनकी हिस्सेदारी बेचने के लिए दी जाएगी.

कैसे होगा निवेश?
रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज के रूप में दिए जाने वाले 8,500 करोड़ रुपये जापानी येन आधारित बॉन्ड्स के जरिए होंगे, जिन पर 2% से कम की ब्याज दर होगी. इससे बैंक को कम लागत पर लॉन्गटर्म फंडिंग हासिल होगी. वहीं, 7,500 करोड़ रुपये की इक्विटी विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (FCCBs) के माध्यम से बैंक की पूंजी बढ़ाने के लिए लगाए जाएंगे.
पिछले सप्ताह, Yes Bank ने एलान किया था कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने जापान स्थित SMBC को बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी लेने की अनुमति दे दी है. इसके पहले, मई में Yes Bank ने खुलासा किया था कि SMBC राज्य बैंक ऑफ इंडिया से 13.19% और अन्य 7 शेयरधारकों से 6.81% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव है.
स्टॉक पर असर
Yes Bank के शेयर वर्तमान में सुबह में लगभग ₹19.41 पर ट्रेड हो रहे हैं. पिछले 6 महीनों में इनके शेयरों में करीब 16% की बढ़त हो चुकी है और इसका पी/ई अनुपात 21 से अधिक है. यह निवेश Yes Bank की कारोबारी मजबूती को बढ़ावा देने के साथ ही इसके संचालन को सुदृढ़ करेगा और बैंकिंग क्षेत्र में इसके प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

Source: CNBC