Shares to buy or sell on Monday 7 July: शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद हल्की बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 0.22% के करीब उछाल आया, लेकिन हफ्तेभर के कारोबार में निवेशकों की सावधानी साफ दिखी। इसकी सबसे बड़ी वजह है भारत-अमेरिका ट्रेड डील की अनिश्चितता, जिसकी डेडलाइन 9 जुलाई है।
शुक्रवार को कैसी रही बाजार की चाल?
शुक्रवार को निफ्टी 50 0.22% चढ़कर 25,461 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 0.23% बढ़कर 83,432.89 पर पहुंचा। हालांकि, हफ्तेभर के आंकड़े देखें तो दोनों इंडेक्स लगभग 0.7% तक गिरे हैं। इसका कारण है ज्यादा वैल्यूएशन और ट्रेड डील को लेकर घबराहट। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खास हलचल नहीं रही, यानी छोटे निवेशकों का भरोसा अभी पूरी तरह लौटा नहीं है।
अगले हफ्ते मार्केट का मूड कैसा रहेगा?
चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया के मुताबिक, निफ्टी ने 25,300 के सपोर्ट से अच्छा उछाल दिखाया है। अब 25,550–25,600 का लेवल एक बड़ी रुकावट है। अगर यह टूटता है तो निफ्टी जल्दी ही 25,700 से लेकर 26,200 तक जा सकता है। उनकी सलाह है कि अगले हफ्ते निवेशकों को स्टॉक-स्पेसिफिक स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए, यानी सिर्फ उन्हीं शेयरों में पैसा लगाएं जिनका चार्ट मजबूत दिख रहा हो।
इस बीच उन्होंने सोमवार 7 जुलाई के लिए तीन दमदार स्टॉक्स सुझाए हैं– विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर। टेक्निकल चार्ट्स के हिसाब से इन शेयरों में अच्छी कमाई का मौका दिख रहा है।
सोमवार के लिए खरीदने लायक 3 चुनिंदा शेयर
1. विप्रो – ₹270.05 पर खरीदें | Target: ₹295 | Stop-loss: ₹258
विप्रो ने हाल ही में करीब 30% की गिरावट झेली, लेकिन अब इसमें अच्छी बाउंसबैक देखने को मिल रही है। RSI 65.87 पर है, यानी तेजी के संकेत साफ हैं। ₹275 से ऊपर निकलने पर इसमें दमदार ब्रेकआउट हो सकता है। लंबी अवधि के सभी मूविंग एवेरेजेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो पॉजिटिव संकेत है। यह पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए बढ़िया मौका है।
2. ICICI बैंक – ₹1442.80 पर खरीदें | Target: ₹1560 | Stop-loss: ₹1385
ICICI बैंक लगातार उच्चतम स्तरों पर ट्रेड कर रहा है। यह एक राइजिंग चैनल में बना हुआ है, यानी ट्रेंड मजबूत है। हाल ही में थोड़ा नीचे आकर फिर से ऊपर उछला है जो कि तेजी का संकेत है। ₹1465 से ऊपर बंद होने पर यह नए रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ सकता है। लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मजबूत पिक है ये स्टॉक।
3. हिंदुस्तान यूनिलीवर– ₹2339.30 पर खरीदें | Target: ₹2500 | Stop-loss: ₹2255
HUL में भी लगभग 30% की गिरावट के बाद बेस बिल्डिंग दिख रही है। अब यह शॉर्ट और मीडियम EMAs के ऊपर पहुंच चुका है। ₹2380 के ऊपर बंद होते ही यह एक नया अपट्रेंड शुरू कर सकता है। RSI 54.76 पर ट्रेंडिंग अप है, यानी मोमेंटम साथ है। रीकवरी स्टॉक्स में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह शेयर बिलकुल सही है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint