Who is Manish Tewari: कौन हैं मनीष तिवारी? जो संभालेंगे नेस्ले इंडिया की कमान, जानिए नए चेयरमैन का झारखंड कनेक्शन

Nestle India New Chairman: रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बनने वाली नेस्ले इंडिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कंपनी ने मनीष तिवारी को अपना नया चेयरमैन और CMD नियुक्त किया है। नेस्ले इंडिया ने बताया कि मौजूदा चेयरमैन सुरेश नारायणन 31 जुलाई, 2025 को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अपना पद छोड़ देंगे। उनके बाद मनीष तिवारी इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। आइए जानते हैं कौन हैं मनीष तिवारी

कौन हैं मनीष तिवारी?

मनीष तिवारी नेस्ले इंडिया के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) होंगे, उनका कार्यकाल 1 अगस्त, 2025 से शुरू होगा। वे अमेज़न इंडिया के पूर्व कंट्री मैनेजर और डिजिटल सर्विसेज के प्रमुख रह चुके हैं। मनीष के पास करीब तीस वर्षों का व्यावसायिक अनुभव है, जिसमें उन्होंने ई-कॉमर्स और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर में काम किया है। उन्होंने अपने करियर के 20 से अधिक साल यूनिलीवर को दिए, जहां उन्होंने भारत, खाड़ी और उत्तरी अफ्रीका में सेल्स, मार्केटिंग और जनरल मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।

मनीष तिवारी लोयोला स्कूल, जमशेदपुर से दसवीं तक पढ़े और फिर दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर. के. पुरम से बीएससी की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT), मेसरा से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर (IIMB) से एमबीए पूरी की है।

मैगी, नेस्कैफे और किटकैट जैसे लोकप्रिय उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने उत्तराधिकार योजना की घोषणा पहले ही कर दी है, जिसके तहत मनीष तिवारी को लगातार पांच वर्षों के लिए निदेशक और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, जो एक अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2030 तक प्रभावी रहेगा।

Source: Mint