कंपनी ने ऑपरेशनल एफिशिएंसी और कॉस्ट कंट्रोल में सुधार के कारण बेहतर प्रदर्शन किया. EBITDA 73.4% की ग्रोथ के साथ 997 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 575 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन 14.3% से बढ़कर 22.5% हो गया, जो बेहतर आय और इनपुट एफिशिएंसी को दर्शाता है.
नेट मुनाफा 92% बढ़ा
जून तिमाही की आय 4,425 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही के 4,004 करोड़ रुपये से 10.5% अधिक है. साल-दर-साल आधार पर, आय 31.48% बढ़कर 4,597.18 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 82.61% की ग्रोथ के साथ 1,168.67 करोड़ रुपये रहा, जिसमें मार्जिन 25.42% रहा. नेट मुनाफा (PAT) 92.68% की ग्रोथ के साथ 772.89 करोड़ रुपये रहा.
प्रोडक्शन और विस्तार
कंपनी ने Q1 FY26 में 2.3 गीगावाट का अब तक का सबसे अधिक मॉड्यूल उत्पादन हासिल किया. सेल उत्पादन भी बढ़ रहा है. Waaree Energies अमेरिका के टेक्सास में 1.6 गीगावाट और गुजरात के चिखली में 3.2 गीगावाट की अतिरिक्त मॉड्यूल प्रोडक्शन एफिशिएंशी शुरू करने की राह पर है. ग्रीन हाइड्रोजन, इनवर्टर, और बैटरी ऊर्जा स्टोरेज फैसिलिटी का निर्माण भी तय समय पर चल रहा है.
Waaree Solar Americas Inc को करीब ~2.23 गीगावाट का ऑर्डर मिला है. बोर्ड ने गुजरात में 4 गीगावाट सेल क्षमता और महाराष्ट्र में 4 गीगावाट इंगोट-वेफर क्षमता के विस्तार के लिए 2,754 करोड़ रुपये के अतिरिक्त पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी है.
मैनेजमेंट ने क्या कहा?
Waaree Energies के डायरेक्टर और CEO डॉ. अमित पैठणकर ने कहा, “Q1 FY26 में कंपनी ने मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन जारी रखा. हमारे पास करीब 49,000 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक और 100+ गीगावाट की वैश्विक पाइपलाइन है. इस तिमाही में हमने 2.3 गीगावाट मॉड्यूल उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया. भारत और अमेरिका में हमारे कारखाने तय समय पर बन रहे हैं. लागत और मुनाफे पर हमारा ध्यान हमारे वित्तीय नतीजों में दिखता है. हम FY26 के लिए 5,500 से 6,000 करोड़ रुपये के EBITDA लक्ष्य पर कायम हैं.”
Waaree Energies : शेयर प्रदर्शन
जून तिमाही के नतीजों से पहले सोमवार को यह शेयर NSE पर 3.15% गिरकर 3,097.40 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC