Vodafone Idea Share: कंपनी के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव- शेयर पर रखें नजर

Vodafone Idea ने गुरुवार को जानकारी दी है कि चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अभिजित किशोर को कंपनी का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया गया है. अभिजित किशोर कंपनी के CEO के रूप में अक्षय मूंदड़ा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त होने वाला है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि किशोर 19 अगस्त 2025 से तीन साल के लिए पद संभालेंगे.

कंपनी ने कहा कि अभिजित किशोर को कंपनी का सीईओ और मुख्य प्रबंधकीय अधिकारी नियुक्त किया गया है. अक्षय मूंदड़ा को अगस्त 2022 में तीन साल के लिए कंपनी का CEO नियुक्त किया गया था. उन्होंने कैश-स्टैप्ड टेलिकॉम कंपनी में रवींदर टक्कर की जगह CEO के रूप में ली थी.
कौन हैं अभिजित किशोर

अभिजित किशोर मार्च 2015 से कंपनी से जुड़े हुए हैं और उन्होंने कंपनी में सर्कल ऑपरेशंस और कॉर्पोरेट स्तर पर कई वरिष्ठ नेतृत्व पदों पर कार्य किया है. COO के पद से पहले किशोर एंटरप्राइज बिज़नेस के प्रमुख (Chief Enterprise Business Officer) थे. उन्होंने गुजरात और केरल सर्कल्स में सर्कल बिज़नेस हेड के रूप में भी कार्य किया, जहां उन्होंने भारत में पहला 4G नेटवर्क लॉन्च किया.कंपनी ने कहा कि किशोर के पास भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में 27 साल से अधिक का अनुभव है.

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
जून तिमाही में कंपनी का घाटा इस तिमाही में घटकर 6608 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही (Q4) में 7166 करोड़ रुपये पर था. हालांकि सालाना आधार पर कंपनी के घाटे में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो पिछले साल इस तिमाही में 6,432 करोड़ रुपये पर था.
कंपनी की आय 0.1 फीसदी बढ़कर 11022 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछली तिमाही (Q4) में 11013 करोड़ रुपये पर थी. वोडाफोन आइडिया का EBITDA 1 फीसदी की गिरावट के साथ 4612 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 4659.7 करोड़ रुपये था.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC