Vodafone Idea Share: ऐसा क्या हुआ ठीक 1:30 बजे शेयर में तूफानी तेजी आई, आगे क्या होने वाला है!

शेयर 8 फीसदी चढ़कर 7 रुपये के पार पहुंच गया. हालांकि, एक हफ्ते में शेयर 15 फीसदी बढ़ा है. वहीं, एक साल में शेयर -55 फीसदी टूटा है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि केंद्र सरकार AGR (Adjusted Gross Revenue) बकाया में कटौती कर सकती है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस पर दूरसंचार विभाग (DoT) के ताज़ा प्रस्ताव की समीक्षा की है. आपको बता दें कि 22 अगस्त 2025 की सुबह शेयर की शुरुआत 6.55 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 6.70 रुपये हुई. इसके बाद शेयर दिनभर इसी दायरे में कारोबार करता रहा, लेकिन 1:30 बजे शेयर में तेजी आई.

इससे होने वाला क्या है- रिपोर्ट्स बताती हैं कि Vodafone Idea (Vi) – कंपनी का AGR बकाया घटकर करीब ₹83,400 करोड़ से सिर्फ ₹28,000 करोड़ रह सकता है. सरकार पहले ही Vi के कुछ बकाये को इक्विटी में बदल चुकी है, जिससे सरकार सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है.Bharti Airtel – कंपनी का AGR बकाया करीब ₹42,000 करोड़ से घटकर ₹10,000 करोड़ हो सकता है.
Vodafone Idea –

AGR बकाया घटने से कंपनी का सबसे बड़ा सिरदर्द कम होगा. कर्ज का बोझ घटने और बैलेंस शीट सुधरने से नई फंडिंग और निवेश की राह आसान होगी. लंबे समय से Vi के शेयर दबाव में थे, इस खबर से पॉजिटिव सेंटिमेंट मिलेगा.

Airtel – पहले से मजबूत वित्तीय स्थिति और मार्केट शेयर होने के बावजूद AGR राहत कंपनी के कैश फ्लो और बैलेंस शीट को और दुरुस्त करेगी. इससे Airtel को 5G और नेटवर्क विस्तार में ज्यादा निवेश करने की गुंजाइश मिलेगी.
टेलिकॉम सेक्टर – AGR केस लंबे समय से उद्योग पर बोझ बना हुआ था. अगर सरकार यह राहत देती है, तो टेलिकॉम सेक्टर की ग्रोथ स्टोरी में नया मोमेंटम आ सकता है.
सरकार टेलीकॉम कंपनियों को राहत देकर सेक्टर को स्थिर करने की कोशिश कर रही है. इसका सीधा फायदा निवेशकों और ग्राहकों दोनों को होगा, क्योंकि कंपनियां अब नेटवर्क क्वालिटी और नई टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगी

Source: CNBC