Vishnu Prakash R Punglia Shares: मुंबई की इंफ्रा डेवलपर विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (VPRPL) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। रेटिंग एजेंसी CARE Ratings ने इसकी इसकी ₹200 करोड़ की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटीज को स्टेबल आउटलुक की CARE BBB+ रेटिंग से घटाकर निगेटिव आउटलुक के साथ CARE BBB रेटिंग दी है। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने ₹760 करोड़ के लॉन्ग और शॉर्ट-टर्म बैंक फैसिलिटीज की भी रेटिंग और आउटलुक को स्टेबल आउटलुक के CARE BBB+ से घटाकर CARE BBB और CARE A3+ से कम कर निगेटिव आउटलुक के CARE A3 पर कर दिया है। इसके चलते शेयर आज बीएसई पर 2.63% फिसलकर ₹166.85 पर आ गए। निचले स्तर से रिकवरी के चलते फिलहाल यह 0.18% की गिरावट के साथ ₹171.05 पर है।
Vishnu Prakash R Punglia की रेटिंग में क्यों हुई कटौती?
रेटिंग एजेंसी का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में वर्किंग कैपिटल की बढ़ती मांग के चलते कंपनी को अधिक कर्ज लेना पड़ा और इसका असर लिक्विडिटी पर पड़ा है जिसके चलते आउटलुक में बदलाव करना पड़ा। इसके अलावा कंपनी का कारोबार भी पिछले वित्त वर्ष 2025 में उम्मीद से कमजोर रहा। रेटिंग एजेंसी के नोट के मुताबिक कलेक्शन पीरियड और इंवेंटरी होल्डिंग्स बढ़ने के चलते पिछले दो वर्षों से कंपनी का वर्किंग कैपिटल बढ़ रहा है। इसके अलावा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स में भी एक्सपोजर काफी है। इन सबसे कंपनी का वर्क सर्टिफिकेट मिलने और पेमेंट मिलने में देरी हुई तो कंपनी के कारोबार पर निगेटिव असर पड़ा।
कंपनी के ऑर्डरबुक की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में इसका आउटस्टैंडिंग ऑर्डर बुक ₹5,363 करोड़ का था। ये ऑर्डर्स 11 राज्यों से थे जिसमें से अधिकतर उत्तराखंड, यूपी और एमपी से थे। हालांकि रेटिंग एजेंसी का कहना है कि इस ऑर्डरबुक का करीब 34% हाल ही में मिले थे और अभी शुरुआती चरण में हैं। वहीं करीब आधा ऑर्डरबुक जमीन नहीं होने, डिजाइन के फाइनल होने में देरी और पेमेंट जारी होने में सुस्ती से जूझ रहा है। केयर रेटिंग्स के मुताबिक इनका समय से पूरा होना काफी अहम है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि वर्किंग कैपिटल और लिक्विडिटी की स्थिति सुधरती है तो कंपनी के आउटलुक में फिर से बदलाव किया जा सकता है।
कैसी रही शेयरों की चाल?
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया के ₹99 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 5 सितंबर, 2023 को लिस्ट हुए थे। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो इसके शेयर पिछले साल 17 दिसंबर 2024 को एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹345.85 पर थे। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से चार ही महीने में यह 61.21% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹134.15 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl