नतीजों के एलान से पहले बुधवार को Vishal Mega Mart के शेयर 3.5% की तेजी के साथ दिन के उच्चतम स्तर 144.85 रुपये पर बंद हुए. यह शेयर अपने IPO मूल्य 78 रुपये से लगभग दोगुना हो चुका है.
- आय: पहली तिमाही में आय 21% बढ़कर 3,140.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 2,596.2 करोड़ रुपये थी.
- EBITDA: 25.6% की ग्रोथ के साथ 459 करोड़ रुपये रहा.
- EBITDA मार्जिन: सालाना आधार पर यह 60 बेसिस प्वॉइंट की बढ़त के साथ 14.6% रहा.
- ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन: 28.2% से बढ़कर 28.4% हो गया.
- मुनाफा: 37.3% बढ़कर 206 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 150 करोड़ रुपये था. अन्य आय में ग्रोथ (7.7 करोड़ से 17 करोड़ रुपये) ने मुनाफे को सपोर्ट दिया.
बिक्री और ग्राहक बेस
- सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ: सालाना आधार पर 10.5% और कंसोलिडेटेड आधार पर 11.4% की ग्रोथ दिखी है.
- आय का योगदान: अपैरल से 47.4%, मर्चेंडाइज से 27.3%, और FMCG से 25.1%
- ग्राहक बेस: जून तिमाही के अंत में 151 मिलियन (15.1 करोड़).
क्विक कॉमर्स और स्टोर विस्तार
Vishal Mega Mart की क्विक कॉमर्स पहल अब 445 शहरों में 670 स्टोर्स तक पहुंच गई है, जिसमें 9.8 मिलियन (98 लाख) रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. तिमाही के अंत में कंपनी 472 शहरों में 717 स्टोर्स चला रही थी, जिनका कुल रिटेल क्षेत्र 12.4 मिलियन वर्ग फीट है.
MSCI इंडेक्स में शामिल
Vishal Mega Mart को हाल ही में MSCI Standard Index में शामिल किया गया है. इस महीने के अंत में रिबैलेंसिंग के दौरान स्टॉक को इंडेक्स में जोड़ा जाएगा, जिससे IIFL ऑल्टरनेटिव रिसर्च के अनुसार 258 मिलियन डॉलर (लगभग 2,160 करोड़ रुपये) का निवेश आ सकता है.
Source: CNBC