Vikran Engineering के IPO को मजबूत रिस्पांस, दूसरे दिन 524%, आपके किया अप्लाई?

Vikran Engineering IPO Subscription : विक्रान इंजीनियरिंग के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. यह आईपीओ दूसरे दिन ओवरआल 5.24 गुना या 524 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर क्रेज बना हुआ है. आईपीओ 28 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 92-97 रुपये प्रति शेयर तय किया है. प्रमुख भारतीय इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 772 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. 

RIL का शेयर फोकस में, क्या AGM के पहले करना चाहिए निवेश? 3 दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस हैं बुलिश

सब्सक्रिप्शन स्टेटस 

इस IPO में 50% हिस्सा QIBs के लिए रिजर्व है और यह अबतक 0.91 गुना भरा है. इसमें 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 11.03 गुना भरा है. जबकि कम से कम 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 5.23 गुना भरा है. यह ओवरआल 5.24 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 

GMP : 14%

आईपीओ के दूसरे दिन विक्रान इंजीनियरिंग को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है, हालांकि अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम घटा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 14 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 97 रुपये के लिहाज से 14 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्‍टॉक 97 रुपये इश्‍यू प्राइस की तुलना में लगभग 111 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

Top Midcap Stocks : निवेश के लिए टॉप 5 मिडकैप स्‍टॉक, आपको मिल सकता है 21 से 33% रिटर्न

आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करें 

आनंद राठी ने विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. विक्रान इंजीनियरिंग के पास 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर हैं, जिससे कंपनी को अगले 2 साल तक लगातार काम मिलने की संभावना है. सरकार का पानी के रीसाइक्लिंग और बिजली के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर जोर कंपनी को भविष्य के टेंडर का लाभ उठाने का अच्छा मौका देता है.

ये एनर्जी स्‍टॉक दे सकता है 50% का बंपर रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

FY25 की अनुमानित आय के आधार पर कंपनी का P/E रेश्‍यो 32.1 गुना है और इश्यू के बाद इसका मार्केट कैप लगभग 2,501.7 करोड़ रुपये होगा, जिससे यह इश्यू पूरी तरह से महंगा लगता है. कंपनी का बड़ा प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने का लगातार रिकॉर्ड, सरकारी और पब्लिक सेक्टर के बड़े क्लाइंट्स के लिए एसेट-लाइट मॉडल, और पूरे भारत में मौजूदगी इसे तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़े अवसरों का फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में लाता है. 

Cheaper Stocks : 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 70% तक रिटर्न, कीमत पर नहीं वैल्‍यू पर करें फोकस

अरिहंत कैपिटल : सब्‍सक्राइब करें

अरिहंत कैपिटल के अनुसार, विक्रान इंजीनियरिंग अपने IPO की तैयारी के साथ एक मजबूत भविष्य की ओर बढ़ रही है. कंपनी एक तेजी से बढ़ती EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) कंपनी है, जिसका ऑर्डर बुक पावर ट्रांसमिशन, वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे जैसे अलग-अलग सेक्टर्स में फैला हुआ है. कंपनी सरकारी योजनाओं जैसे रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम और जल जीवन मिशन का लाभ उठाने पर रणनीतिक रूप से ध्यान दे रही है.

इसका एसेट-लाइट मॉडल और पूरे भारत में मौजूदगी इसे देश में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर बूम से फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में रखता है. वैल्‍युएशन के अनुसार, 97 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर यह इश्यू 32.15 P/E अनुपात पर वैल्यूड है, जो FY25 के अनुमानित EPS 3 रुपये पर आधारित है.

(Disclaimer: आईपीओ या कंपनी के बारे में विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express