Vikram Solar IPO: भारत की एक प्रमुख सोलर एनर्जी कंपनी, विक्रम सोलर, का आईपीओ कल यानी मंगलवार 19 अगस्त 2025 से निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है. यह इश्यू कुल 2,079.37 करोड़ रुपये का है, जिसमें 1,500 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और 579.37 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 315–332 रुपये तय किया है.
Vikram Solar IPO: GMP
फिलहाल विक्रम सोलर के शेयर ग्रे मार्केट में 68 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो लगभग 20% की वृद्धि को दर्शाता है.
विक्रम सोलर की खासियत क्या है?
मजबूत वित्तीय स्थिति: विक्रम सोलर की वित्तीय स्थिति मजबूत है. FY25 में कंपनी का ROE लगभग 16.55% है, PAT मार्जिन 4% से अधिक और EBITDA मार्जिन लगभग 14.35% दर्ज किया गया है.
विकास की योजना: कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को FY26 तक 15.5 GW और FY27 तक 20.5 GW तक बढ़ाने की योजना बना रही है.
नवीनतम प्रौद्योगिकी: विक्रम सोलर ने हाल ही में अपनी सौर सेल उत्पादन क्षमता बढ़ाई है, जिससे कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति और मजबूत हुई है.
निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
विक्रम सोलर लिमिटेड कंपनी इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 2,079.37 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 1,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के तहत 4.52 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 579.37 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1.75 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. यह आईपीओ 19 अगस्त 2025 से खुलकर 21 अगस्त 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा.
प्राइस बैंड: 315–332 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 45 शेयर (न्यूनतम निवेश 14,940 रुपये)
इश्यू डेट: 19 अगस्त से 21 अगस्त 2025
लिस्टिंग डेट: 26 अगस्त 2025
Source: Financial Express