Vedanta Share : इस बड़ी कंपनी को खरीदने जा रही वेदांता, अब शेयर में आने वाली है तूफानी तेजी?

माइनिंग कंपनी Vedanta Limted के शेयर सोमवार को फोकस में रहने वाले हैं. कंपनी ने एक बड़े डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी है, जिसके बाद शेयर में एक्शन की तैयारी देखने को मिल रही है. दरअसल, Vedanta Limited ने कर्ज में डूबी Jaiprakash Associates Limited (JAL) को खरीदने के लिए 12,505 करोड़ रुपये की बोली जीत ली है.

Vedanta ने Adani Group को पछाड़कर यह बोली जीती है. इसमें 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी के बाद होगा और बाकी रकम अगले 5-6 साल में चुकाई जाएगी.
पहले पूरा मामला समझिए…

Jaiprakash Associates (JAL) पर 55,371.21 करोड़ रुपये का कर्ज है. JAL इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) से गुजर रही है. 24 जून को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने रिजॉल्यूशन प्लान मांगे थे. पांच कंपनियों (Vedanta, Adani, Dalmia, Jindal Power और PNC Infratech) के बीच चैलेंज प्रक्रिया में वेदांता ने 12,505 करोड़ रुपये के नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) के साथ सबसे ऊंची बोली (H1) लगाई.
क्या है इस पूरे पेमेंट प्रक्रिया?

Vedanta 4,000 करोड़ रुपये का पहला पेमेंट NCLT की मंजूरी के बाद करेगा. इसमें करीब एक साल लग सकता है. बाकी रकम 5-6 साल में चुकाई जाएगी. यह पेमेंट Vedanta की बैलेंस शीट और JAL की आंतरिक आय से होगा, ताकि Vedanta पर ज्यादा बोझ न पड़े.
प्रक्रिया में कितना समय लगेगा?
Vedanta को H1 बोलीदाता चुना गया है. लेकिन, क्रेडिटर्स कमेटी (CoC) को रिजॉल्यूशन प्लान पर अंतिम फैसला लेने और वोटिंग में 4 से 8 हफ्ते लग सकते हैं. इसके बाद प्लान लागू करने में 3 से 4 महीने और लगेंगे.
JAL के बिजनेस के बारे में जानिए
JAL मुख्य तौर पर बिजली, रियल एस्टेट, सीमेंट, होटल और EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) सेक्टर में काम करती है. ये Vedanta के मौजूदा बिजनेस (मेटल, माइनिंग और बिजली) के साथ मेल खाते हैं. Vedanta के बिजली प्रोजेक्ट्स, जैसे तलवांदी साबो और मीनाक्षी एनर्जी, को JAL की बिजली प्रोजेक्ट्स से मजबूती मिलेगी.
JAL के लाइम स्टोर और कोयला माइन का भी फायदा उठाया जाएगा. साथ ही, Vedanta के बिजली बिजनेस के अलग होने पर JAL का बिजली कारोबार इसे और ताकत देगा. रियल एस्टेट में भी साझेदारी के जरिए विकास की संभावनाएं हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC