कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह भारत का पहला ऐसा प्लांट होगा, जिसे जमा टेलिंग डंप्स से मेटल की रिकवरी के लिए डिजाइन किया गया है. यह कदम कंपनी की ब्रॉडर ‘2X ग्रोथ प्लान’ का हिस्सा है, जिसके तहत क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार यह प्रोजेक्ट ट्रेडिशनल वेट टेलिंग्स डिस्पोजल से होने वाले पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के साथ-साथ ओवरऑल मिनरल रिकवरी में भी सुधार करेगी.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर सोमवार को 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 426 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 14.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC