क्वार्टर रिजल्ट के बाद Varun Beverages Ltd के शेयरों में इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी बढ़ गई है। जिस वजह से शेयर का भाव दोपहर के 1:10 बजे पर 3.51% से उछल करके 504 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।
वरुण बेवरेजेज के भले ही जून क्वार्टर में प्रॉफिट के मोर्चे पर तेजी रिपोर्ट हुई हो लेकिन कंपनी को रेवेन्यू के मोर्चे पर सालाना आधार पर 2.3% की गिरावट देखने को मिली है जिस वजह से रेवेन्यू 7333.67 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 7513 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
डिविडेंड का ऐलान
वरुण बेवरेजेज कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ अपने इन्वेस्टर्स को हर एक शेयर पर 0.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से यानी की 25% के हिसाब से इंटीरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
Ebitda और Ebitda मार्जिन
वरुण बेवरेजेज कंपनी का जून क्वार्टर में Ebitda मार्जिन सालाना आधार पर 82 बेसिस प्वाइंट से उछल करके 28.5% के लेवल पर चला गया है। जो साल भर पहले के जून क्वार्टर में 27.7% पर था। जून क्वार्टर में वरुण बेवरेजेज कंपनी का Ebitda 1988.7 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
सेल्स वैल्यूम
वरुण बेवरेजेज ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड सेल्स वैल्यूम सालाना आधार पर 3% से फिसल करके 389.7 मिलियन केसज पर आ गया है जो पिछले जून क्वार्टर में 401.6 मिलियन केसज पर था।
क्षेत्रीय नजरिये से देखा जाए तो भारत का सेल्स वैल्यू 7.1% की गिरावट के साथ वहीं इंटरनेशनल वॉल्यूम 15.1% की मजबूत ग्रोथ के साथ रिपोर्ट हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times