Vardhman Textiles Share Price: गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके शेयर आज के कारोबार में 10 प्रतिशत की तूफानी तेजी दर्ज किए हैं। इसके शेयरों ने यह उछाल सरकार की ओर से कच्चे कॉटन पर इम्पोर्ट ड्यूटी में छूट बढ़ाने के बाद आया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक कच्चे कॉटन पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी की छूट को आगे बढ़ा दिया है। सरकार के इस कदम से हाई टैरिफ के बीच टेक्सटाइल सेक्टर को बड़ी राहत मिली है।
शेयरों में 10% का भारी उछाल
वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर गुरुवार को 441.90 रुपये के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव 398.30 रुपये से 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी है। हालांकि, इस स्टॉक पर साल 2025 की शुरुआत से ही दबाव देखने को मिल रहा है। पिछले एक महीने में इसने 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जबकि 6 महीने की अवधि में 16 फीसदी बढ़ा है। वहीं, इस साल अब तक यह 12 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है, जबकि एक साल के दौरान वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर 13 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।
कॉटन पर बढ़ी इम्पोर्ट ड्यूटी छूट
बता दें कि केंद्र सरकार ने आज भारतीय टेक्सटाइल उद्योग को राहत देने और एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए कच्चे कॉटन पर इम्पोर्ट ड्यूटी में छूट को 31 दिसंबर 2025 तक आगे बढ़ा दिया है। पहले यह छूट 30 दिसंबर 2025 तक ही लागू रहने वाली थी, लेकिन इसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। सरकार ने अपने बयान में कहा कि इस कदम से टेक्सटाइल इंडस्ट्री को कच्चे माल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जो हाल के महीनों में ऊंची लागत से जूझ रही थी। जल्द ही इस छूट को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
वर्धामान टेक्सटाइल्स को होगा सीधा फायदा
वर्धमान टेक्सटाइल्स अपने यार्न का लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा बांग्लादेश को एक्सपोर्ट करता है। ऐसे में इम्पोर्ट ड्यूटी में छूट का इसे सीधा फायदा होगा। इसके अलावा, कास्ट में कमी आएगी और मार्जिन सुधरेगा। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ का असर लंबे समय तक नहीं रहने वाला है। यह दबाव केवल कुछ ही समय के लिए ही है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint