US Tariffs Impact: सेंसेक्स-निफ्टी पर 50% टैरिफ का कहर, एक झटके में 4 लाख करोड़ साफ

Stock Market Crash Today: शेयर बाजार गुरुवार को खुलते ही 50% अमेरिकी टैरिफ का असर देखने को मिला। सेंसेक्स निफ्टी ने तगड़ी गिरावट के साथ ओपनिंग दी, जिसमें सबसे अधिक बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार, 27 अगस्त को लागू हुए 25% अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ ने बाजार का मूड एकदम खराब कर दिया है और बिकवाली हावी है। हालांकि, खबर आई है कि अमेरिका 25% अतिरिक्त टैरिफ पर दोबारा विचार कर सकता है।

एक झटके में 4 लाख करोड़ से अधिक साफ

आज सुबह सेंसेक्स करीब 1 प्रतिशत या 700 अंकों की भारी गिरावट के साथ 80,093.52 के लेवल पर इंट्राडे लो बनाया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 24,507.20 के लेवल पर आ गया। आज शुरुआती कारोबार में बरपे इस कहर से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 4.15 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है, जिसके बाद 445 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

अमेरिकी टैरिफ के अलावा आज की गिरावट में विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार तीसरे दिन बिकवाली ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। मंगलवार, 26 अगस्त को फॉरेन इंस्टीट्यशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की। वहीं, डोमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) बायर्स रहे। इन्होंने 700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Source: Mint