‘हाइप’ का माहौल, लेकिन खतरे बड़ा है-
Citi का कहना है कि पिछले हफ्ते अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में भारी पैसा आया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि बाजार ज्यादा एक्साइटेड हो गया है – यानी मुनाफावसूली का खतरा बढ़ गया है. Goldman Sachs का अनुमान है कि जुलाई में बाजार की रैली जारी रह सकती है, लेकिन अगस्त में थम सकती है. JPMorgan का भी मानना है कि जब तक नॉन-फार्म पेरोल यानी नौकरियों की संख्या 1 लाख से ऊपर रहेगी, शेयर बाजार नए रिकॉर्ड बनाता रहेगा.
नौकरियों के आंकड़ों ने चौंकाया
अमेरिका में मई के महीने में जॉब ओपनिंग्स बढ़कर 7.77 मिलियन पहुंच गईं, जो कि नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं. यह आंकड़ा बाजार की उम्मीद से बेहतर रहा. खासकर हॉस्पिटैलिटी और टूरिज़्म सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां निकलीं.
ट्रंप बनाम मस्क – एक और राउंड शुरू
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर Elon Musk पर निशाना साधा. बोले – “अगर सरकार की मदद नहीं मिलती, तो मस्क को अमेरिका छोड़कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ता.”
उन्होंने ये भी कहा कि मस्क EV नियमों को हटाने से नाराज़ हैं. जवाब में मस्क ने कहा, “बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन अभी शांत रहूंगा.”
Tesla की बिक्री लगातार दूसरी तिमाही में गिरी है – Q2 में 12% की गिरावट, और शेयर भी 5% टूटे.
Powell Vs Trump: फेड बनाम टैरिफ नीति
अमेरिकी फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने कहा कि अगर ट्रंप के टैरिफ न होते, तो ब्याज दरों में कटौती हो चुकी होती. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बैठक में रेट बदलने से इनकार नहीं किया जा सकता, सब कुछ डेटा पर निर्भर करेगा.
‘One Big Beautiful Bill’ पास, लेकिन असर भारी
सीनेट ने ट्रंप का नया टैक्स बिल 51-50 वोट से पास किया, जिसमें J.D. Vance ने टाई-ब्रेकर वोट दिया. अब यह बिल हाउस में जाएगा और फिर राष्ट्रपति ट्रंप के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
इस बिल से-1.18 करोड़ अमेरिकी अपनी हेल्थ इंश्योरेंस खो सकते हैं – CBO का अनुमान. विंड और सोलर प्रोजेक्ट्स को क्रेडिट मिलेगा, लेकिन कंस्ट्रक्शन 2026 से पहले शुरू करना होगा. चीनी कंपोनेंट इस्तेमाल करने वाली ग्रीन एनर्जी पर टैक्स हटा लिया गया है. EV खरीदने पर मिलने वाला $7,500 टैक्स क्रेडिट 30 सितंबर से बंद हो जाएगा.
बाजार से बाहर की हलचल
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 97 के नीचे गिर गया है.यूरो अब तक डॉलर के मुकाबले करीब 14% मजबूत हो चुका है.सोना फिर से निचले स्तरों से उछलने लगा है – इसकी वजह अमेरिका की राजकोषीय अनिश्चितता बताई जा रही है.
Source: CNBC