अचानक क्यों उछला अमेरिका का शेयर बाजार?
फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की ओर से आने वाले महीनों में प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की संभावना के संकेत के बाद शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में जोरदार तेजी देखी गई. निवेशकों ने 16 सितंबर और 17 सितंबर को होने वाली फेड की आगामी बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना पर खुशी जताई है.
Nvidia, Meta, Alphabet, Amazon, Tesla के शेयरों में उछाल
पॉवेल की टिप्पणियों के बाद Megacap टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी आई. Nvidia में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, Meta Platforms में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जबकि Alphabet और अमेजन (Amazon) दोनों में 3-3 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. टेस्ला (Tesla) के शेयरों में लगभग 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ब्याज दर में कटौती की उम्मीद
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के अर्थशास्त्रियों ने एक नोट में लिखा कि हमें लगता है कि पॉवेल की टिप्पणी 16- 17 सितंबर की बैठक में फेड की शॉर्ट टर्म ब्याज दर में एक चौथाई प्रतिशत की कटौती की हमारी उम्मीद के अनुरूप है. फेड की बेंचमार्क ब्याज दर मौजूदा समय में 4.3 फीसदी है.
हाल के महंगाई से जुड़े दबाव के बावजूद, पॉवेल ने स्वीकार किया कि ‘रोजगार के लिए नकारात्मक रिस्क बढ़ रहा है’, जिससे सितंबर में ब्याज दरों में संभावित कटौती का रास्ता खुल गया है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC