S&P500 इंडेक्स में 0.3% की तेजी और अब अब यह इंडेक्स पिछले पांच कारोबारी सेशन में चौथी बार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है. S&P 500 इंडेक्स 6,259.27 का नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा. टेक शेयरों का इंडेक्स यानी नैस्डैक कम्पोजिट भी करीब आधे फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आया. डाओ जोन्स में भी करीब 100 अंकों की तेजी दिखी.
बेरोजगारी दावों में कमी के बाद बाजार में तेजी
अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में भी आज खासा एक्शन देखने को मिल रहा. नौकरियों के मजबूत आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है. अमेरिकी के जॉबलेस क्लेम आंकड़ों के अनुसार, 28 जून को खत्म हुए हफ्ते में बेरोजगारी दावों का आंकड़ा 2.33 लाख रहा. जबकि, इसके पिछले हफ्ते में यह 2.36 लाख पर था. वहीं, जून महीने के दौरान अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.2% के अनुमान के मुकाबले 4.1% रहा.
अमेरिका में नौकरी बाजार अभी भी मजबूत है, लेकिन इसमें तनाव के संकेत दिख रहे हैं. कई कंपनियां टैरिफ के असर से जूझ रही हैं, जिससे लागत बढ़ रही है और कंपिटीशन कम हो रही है. ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ में से कई अगले सप्ताह लागू हो सकते हैं.
कैसे रहे दूसरे आर्थिक आंकड़े?
अमेरिका में आज कई अन्य आर्थिक आंकड़े भी जारी हुए. मई महीने के दौरान अमेरिकी एक्सपोर्ट 279 अरब डॉलर रहा. जबकि, इसके पिछले महीने यह 289.4 अरब डॉलर था और इसे 278 अरब डॉलर रहने का अनुमान था. मई में इंपोर्ट का आंकड़ा 351 अरब डॉलर के मुकाबले 350 अरब डॉलर रहा. यह आंकड़ा अनुमान के मुताबिक ही रहा.
Source: CNBC