कहां पहुंचा बाजार
शुरुआती कारोबार में डाओ 0.65 फीसदी, एसएंडपी 0.64 फीसदी और नैस्डेक 0.95 फीसदी बढ़ा है. सत्र के साथ इंडेक्स ऊपरी स्तरों से कुछ फिसले हैं लेकिन हरे निशान में ही बने हुए हैं. शुरुआती कारोबार में बोइंग 4 फीसदी से ज्यादा, अल्फाबेट, मेटा और एनवीडिया 2-2 फीसदी से ज्यादा, अमेजन में एक फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. दूसरी तरफ कोका-कोला, एप्पल, हनीवैल इंटरनेशनल, वाल्ट डिज्नी लाल निशान में हैं.
क्यों आई खरीद
रॉयटर्स की रिपोर्ट में एक्सपर्ट ने लिखा कि टैरिफ के मामले में इतनी बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं कि निवेशक अब दूसरी बातों पर फोकस करने लगें हैं. उनके मुताबिक अब बाजार का फोकस तिमाही नतीजों पर है. बाजार ये देखेगा कि क्या टैरिफ के कदमों का असर कंपनियों की आय पर तो नहीं पड़ा है. एक्सपर्ट के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो बाजार एक बार फिर रिएक्ट कर सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC