Urban Company IPO: आईपीओ खुलने से पहले ही 34 फीसदी बढ़ा GMP, चेक करें प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स

Urban Company IPO: टाइगर ग्लोबल समर्थित अर्बन कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Urban Company IPO GMP) मंगलवार को 34 फीसदी उछल गया है. कंपनी का आईपीओ (IPO) बुधवार, 10 सितंबर से खुल रहा है, जिसके जरिए 1,900 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. मार्केट एलानिस्ट्स के मुताबिक, लिस्टिंग पर निवेशकों को लगभग 34 फीसदी तक का फायदा मिल सकता है.

Urban Company IPO Price Band
गुरुग्राम स्थित इस कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 98 रुपये से 103 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह इश्यू 12 सितंबर को बंद होगा. निवेशक कम से कम 145 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 14,790 करोड़ रुपये बैठता है.

472 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर

IPO में 472 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे और 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इस OFS में प्रमुख शुरुआती निवेशक जैसे Accel India, Elevation Capital, Bessemer India Capital Holdings II Ltd, Internet Fund V Pte. Ltd और VYC11 Ltd अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इस इश्यू से शुरुआती निवेशक Accel India, Elevation Capital और Tiger Global को आंशिक एग्जिट मिलेगा.
क्या करती है अर्बन कंपनी?
नए फंड का इस्तेमाल कंपनी मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन में करेगी. 2014 में अर्बनक्लैप (UrbanClap)नाम से शुरू हुई अर्बन कंपनी आज भारत की सबसे बड़ी होम और ब्यूटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म बन चुकी है. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर फिलहाल 48,000 से ज्यादा एक्टटिव सर्विस प्रोफेशनल्स मौजूद हैं. यह फेशियल से लेकर प्लंबिंग रिपेयर तक की सेवाएं उपलब्ध कराती है.
UAE, सऊदी अरब और सिंगापुर में भी करती है कारोबार
भारत के अलावा कंपनी ने UAE, सऊदी अरब और सिंगापुर में भी विस्तार किया है. हालांकि, भारत अभी भी इसका सबसे बड़ा बाजार है, जहां से लगभग 90 फीसदी राजस्व आता है. IPO की बुक रनिंग लीड मैनेजर की जिम्मेदारी कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल को मिली है. वहीं, MUFG Intime India को इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
IPO का अलॉटमेंट 15 सितंबर को फाइनल होने की संभावना है और 17 सितंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्टिंग हो सकती है.

Source: CNBC