कंपनी ने अपनी नोवेल एंटीबायोटिक दवा Enmetazobactam के 100% ग्लोबल अधिकारों की दोबारा खरीद का एलान किया है. यह दवा मूल रूप से कंपनी के खुद के रिसर्च और डवलेपमेंट से खोजी गई है. इस दवा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जर्मनी की Allecra Therapeutics के जरिए EXBLIFEB के नाम से और भारत में Orblicef के नाम से बेचा जाता है.
मालिकान वापस खरीदा
Orchid ने यह दवा 2013 में Allecra को भारत के अधिकार छोड़ कर आउट-लाइसेंस की थी. अब हाल ही में, Allecra से पूरी ग्लोबल मालिकान वापस खरीद लिया गया है. यह कदम उस समय आया है जब EXBLIFEB को जनवरी 2024 में यूरोपीय दवा एजेंसी से और फरवरी 2024 में अमेरिकी FDA से मंजूरी मिली है.
Allecra ने पहले इस दवा के रीजनल अधिकार शंघाई हाइनी को चीन के लिए (2020 में 78 मिलियन डॉलर के सौदे में), और Advanz Pharma को यूरोपीय बाजार के लिए आउट-लाइसेंस किए थे.
इंडस्ट्री एनालिस्ट्स के अनुसार, इस दवा की ग्लोबल टॉप सेल्स कैपेसिटी 150 से 200 मिलियन डॉलर के बीच आंकी गई है. Orchid ने इस दोबारा खरीद को “भारत की पहली नोवेल एंटीबायोटिक दवा की पूरी वापसी” बताया है, जिससे कंपनी के कारोबारी प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है. यह इसके एंटी-इंफेक्टिव पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा. वर्तमान में मार्केट एक्सपर्ट्स यूरोपीय बिक्री के प्रदर्शन और यूएस में दवा के संभावित आउट-लाइसेंसिंग पर गहरी नजर बनाए हुए हैं.
Source: CNBC