UPL Share: थाईलैंड की कंपनी में खरीदी 49 फीसदी हिस्सेदारी- शेयर पर रखें नजर

UPL Ltd ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि यूपीएल की सब्सिडियरी ने थाईलैंड की Grow ChemicalCo में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसकी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी UPL Global Limited यूनाइटेड किंगडम ने थाईलैंड बेस्ड Grow Chemical में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट साइन किया है. Grow Chemical की स्थापना 22 मार्च 2011 को Baka Company की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी के रूप में हुई थी.

यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे माल की सोर्सिंग और रसायन, फर्टिलाइजर और एग्री प्रोजक्ट जैसे हर्बीसाइड, इंसेक्टिसाइड्स, की मार्केटिंग करती है. इस रणनीतिक साझेदारी के तहत UPL Global और Baka मिलकर थाईलैंड के किसानों के लिए एग्री सॉल्यूशन प्रदान करेंगे. इस एग्रीमेंट का मकसद थाईलैंड के एग्री-केमिकल सेक्टर में तेजी लाना, ज्वाइंट R&D, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग को बढ़ावा देना और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और रेगुलेटरी रजिस्ट्रेशन का विस्तार करना है.

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर सोमवार को 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 727.00 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 26.42 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC