IPO Calendar: अगला हफ्ता शेयर बाजार में निवेशकों के लिए खास होने वाला है। प्राइमरी मार्केट में 6 नए IPOs खुलने जा रहे हैं, जिनमें एक मेनबोर्ड और पांच SME सेगमेंट के हैं। साथ ही, 9 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी, जो निवेशकों के लिए ढेर सारे मौके लेकर आएगी। आइए, एक नजर डालते हैं अगले हफ्ते की हलचल पर।
मेनबोर्ड में दमदार शुरुआत
ट्रैवल फूड सर्विसेजसबसे ज्यादा चर्चा में है ट्रैवल फूड सर्विसेज का 2,000 करोड़ रुपये का IPO, जो 7 से 9 जुलाई तक खुलेगा। ये पूरा ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें 1.82 करोड़ शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 94 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, यानी निवेशकों में जोश है। प्राइस बैंड 1,045 से 1,100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। अगर आप बड़े IPOs में रुचि रखते हैं, तो ये आपके रडार पर होना चाहिए।
SME सेगमेंट में भी रौनक
SME सेगमेंट में पांच IPOs निवेशकों का ध्यान खींचने को तैयार हैं। जिसमें केमकार्ट इंडिया, स्मार्टन पावर सिस्टम्स और CFF फ्लूइड कंट्रोल जैसे नाम शामिल हैं।
केमकार्ट इंडिया
ये IPO 7 से 9 जुलाई तक खुलेगा और 80.08 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 64.48 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 6,29,200 शेयरों का OFS शामिल है। प्राइस बैंड 236-248 रुपये और लॉट साइज 600 शेयरों का है। कंपनी न्यूट्रिशन और हेल्थ सप्लीमेंट्स बनाती है और इसका IPO 14 जुलाई को BSE SME पर लिस्ट होगा।
ग्लेन इंडस्ट्रीज- ये SME IPO भी 7 जुलाई को खुलेगा और निवेशकों के लिए एक और मौका लेकर आएगा।
स्मार्टन पावर सिस्टम्स – ये IPO 7 से 9 जुलाई तक खुलने वाला SME सेगमेंट में चर्चा में है।
CFF फ्लूइड कंट्रोल- ये भी 7 जुलाई को निवेश के लिए होगा।
एस्स्टन फार्मास्युटिकल्स- SME सेगमेंट का ये IPO भी 7 जुलाई से खुलेगा।
लिस्टिंग्स की भी आई बाढ़
अगले हफ्ते 9 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयार हैं। मेनबोर्ड में क्रिजैक लिमिटेड की लिस्टिंग 9 जुलाई को BSE और NSE पर होगी। इसका 860 करोड़ रुपये का IPO, जो 2 से 4 जुलाई तक खुला था, 59.82 गुना सब्सक्राइब हुआ। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 42 रुपये (17%) के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो मजबूत डेब्यू का संकेत देता है। SME सेगमेंट में 7 जुलाई को सिल्की ओवरसीज, पुष्पा ज्वैलर्स, और सेडार टेक्सटाइल्स NSE SME पर लिस्ट होंगे।
Source: Mint