UPCOMING IPOs: इस हफ्ते आईपीओ की बहार, 9 कंपनियां ला रहीं पब्लिक ऑफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

UPCOMING IPOs This Week: अगर आप IPO में पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो ये हफ्ता आपके लिए काफी एक्शन भरा होने वाला है। मेनबोर्ड और SME दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कई नई कंपनियां मार्केट में दस्तक देने वाली हैं। खास नामों में Anthem Biosciences, IndiQube Spaces और GNG Electronics शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार मौका है उन IPOs को पकड़ने का जो मजबूत सेक्टर और अच्छे फंडामेंटल्स से जुड़े हैं।

UPCOMING IPOs: इस हफ्ते कौन-कौन से बड़े IPO आ रहे हैं?

  • Anthem Biosciences IPO: 21 जुलाई (सोमवार) को लिस्टिंग होगी
  • IndiQube Spaces IPO और GNG Electronics IPO: 23 जुलाई (बुधवार) को लॉन्च
  • Brigade Hotel Ventures IPO: 24 जुलाई (गुरुवार) को खुलेगा
  • Shanti Gold International IPO: 25 जुलाई (शुक्रवार) से शुरू

SME सेक्टर में भी खूब हलचल रहेगी-

  • Savy Infra & Logistics और Swastika Castal: 21 जुलाई से ओपन
  • Monarch Surveyors & Engineering Consultants: 22 जुलाई
  • TSC India: 23 जुलाई
  • Patel Chem Specialities: 25 जुलाई

SME लिस्टिंग

  • Spunweb Nonwoven: 21 जुलाई को BSE SME पर
  • Monika Alcobev: 23 जुलाई को NSE SME पर

UPCOMING IPOs: चुनिंदा IPOs की डिटेल्स

  1. Spaces IPO
  • साइज: 700 करोड़ ( 650 करोड़ फ्रेश + OFS)
  • प्राइस बैंड: 225 – 237
  • कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशन देती है, टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस है

2. GNG Electronics IPO

  • साइज: 460 करोड़ ( 400 करोड़ फ्रेश + OFS)
  • प्राइस बैंड: 225 – 237
  • भारत की टॉप रिफर्बिश्ड लैपटॉप/डेस्कटॉप कंपनियों में शामिल

3. Brigade Hotel Ventures IPO

  • साइज: 759.60 करोड़ (सिर्फ फ्रेश इश्यू)
  • OFS नहीं है, प्राइस बैंड जल्द जारी होगा
  • होटल बिज़नेस से जुड़ी कंपनी है

4. Shanti Gold International IPO

  • इश्यू: 1,80,96,000 शेयर्स (सिर्फ फ्रेश)
  • प्राइस बैंड जल्द घोषित होगा

5. Savy Infra & Logistics IPO

  • साइज: 69.98 करोड़
  • प्राइस बैंड: 114 – 120

6. Swastika Castal IPO

  • साइज: 14.07 करोड़
  • एक शेयर की कीमत 65
  • एल्यूमीनियम कास्टिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी

7. Monarch Surveyors IPO

  • साइज: 93.75 करोड़
  • प्राइस बैंड: 237 – 250
  • सर्वे, इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट कंसल्टिंग का काम करती है

8. TSC India IPO

  • साइज: 25.89 करोड़
  • प्राइस बैंड: 68 – 70
  • एयर टिकटिंग और ट्रैवल सर्विसेज में B2B पर फोकस

9. Patel Chem Specialities IPO

  • साइज: 58.80 करोड़
  • प्राइस बैंड: 82 – 84
  • फार्मा एक्ससिपिएंट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स बनाती है कंपनी

निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं?

IPO में कूदने से पहले कंपनियों के फंडामेंटल्स और सेक्टर की ग्रोथ जरूर देखें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार कुछ लिस्टिंग्स शॉर्ट टर्म के लिए भी अच्छा मौका दे सकती हैं और कुछ में लॉन्ग टर्म में भी रिटर्न देने की क्षमता है।

Source: Mint