Upcoming IPO: 225-237 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खुला नया आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जानिए कंपनी कैसी है?

Upcoming IPO: कॉरपोरेट वर्कस्पेस मैनेजमेंट कंपनी IndiQube Spaces Ltd ने अपने आगामी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए ₹225 से ₹237 प्रति इक्विटी शेयर की प्राइस बैंड तय कर दिया है. यह IPO 23 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा.

IPO की मुख्य जानकारी

  • एंकर बुक खुलना: 22 जुलाई
  • एलॉटमेंट का बेसिस: 28 जुलाई
  • शेयर क्रेडिट और रिफंड: 29 जुलाई
  • शेयर बाजार में लिस्टिंग: 30 जुलाई को उम्मीद

IPO का साइज

कंपनी 650 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर और प्रमोटर्स ऋषि दास और मेघना अग्रवाल की ओर से 50 करोड़ रुपये के ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से कुल ₹700 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

फंड का इस्तेमाल
कुल फंड में से ₹426.6 करोड़ कैपिटल खर्च के लिए, ₹100 करोड़ पेंडिंग कर्ज चुकाने के लिए, बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट मकसदों के लिए किया जाएगा. मई 2025 के अंत तक, IndiQube के कुल कर्ज 332 करोड़ रुपये थे.
ऋषि दास और मेघना अग्रवाल, वाली को-फाउंडिंड कंपनी IndiQube, वेस्टब्रिज कैपिटल जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन हासिल है. वेस्टब्रिज कैपिटल इस कंपनी में 5.79% हिस्सेदारी रखता है. इसके साथ ही प्रसिद्ध निवेशक आशीष गुप्ता भी 0.98% हिस्सेदारी के हिस्सेदार हैं.
IndiQube के पास भारत के 15 शहरों में कुल 115 सेंटर हैं, जिनमें से 105 ऑपरेशनल हैं और 10 ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ के तहत हैं. इन प्रॉपर्टीज का कुल सुपर बिल्ट-अप क्षेत्रफल 8.40 मिलियन स्क्वायर फीट है और कारोबारी साल 2025 के लिए कुल बैठने की क्षमता 1,86,719 है.
ICICI Securities और JM Financials इस आईपीओ के लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं. IndiQube का यह IPO निवेशकों के लिए एक नई अवसर प्रस्तुत करता है, खासकर वर्कस्पेस सॉल्यूशंस और कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर में रुचि रखने वालों के लिए है.

Source: CNBC