Upcoming IPO : बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे NSDL, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस समेत 5 मेनबोर्ड आईपीओ

Upcoming IPO: आईपीओ बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि 5 मेनबोर्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. निवेशकों की खास नजर NSDL के बहुप्रतीक्षित इश्यू पर है, जिसका आकार 4000 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, आदित्य इन्फोटेक, श्री लोटस डेवेलपर्स और एमएंडबी इंजीनियरिंग के IPO भी इसी सप्ताह लॉन्च हो रहे हैं.

इन सभी इश्यूज को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है, जो मजबूत लिस्टिंग की संभावना को बढ़ाता है. इसके साथ ही, इस हफ्ते 3 मेनबोर्ड कंपनियां – GNG इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडीक्यूब स्पेसेस और ब्रिगेड होटल वेंचर्स – स्टॉक मार्केट में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए यह हफ्ता IPO के लिहाज से बेहद अहम और कमाई के मौके से भरा हुआ साबित हो सकता है.

सोमवार 28 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच खुल रहे नए इंश्यू और शेयर बाजार में एंट्री करने को तैयार कंपनियों से जुड़ी डिटेल यहां देखें.

 NSDL IPO

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना बहुप्रतीक्षित आईपीओ 30 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी बोलियां 1 अगस्त तक लगाई जा सकेंगी. यह पूरा इश्यू सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जिसमें 5.01 करोड़ शेयर पेश किए जाएंगे और इसका कुल आकार करीब 4,011.60 करोड़ रुपये है. शेयर का प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और एंकर इन्वेस्टमेंट 29 जुलाई को होगा. इस इश्यू के लीड मैनेजर ICICI Securities हैं. ग्रे मार्केट में फिलहाल NSDL के शेयर करीब 161 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि लिस्टिंग करीब 946 रुपये पर हो सकती है, यानी कि इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 18% ज्यादा. हालांकि, निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अनौपचारिक होते हैं और अक्सर डिमांड और सेंटीमेंट के अनुसार बदलते रहते हैं.

Also read : शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी से मराठा किलों की गौरवगाथा तक, ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

Laxmi India Finance IPO

लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस का आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा और 31 जुलाई को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 254.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें 165.17 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 89.09 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. शेयर का प्राइस बैंड 150 से 158 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लिस्टिंग डेट 5 अगस्त है. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम फिलहाल करीब 18 रुपये चल रहा है, जिससे इसकी संभावित लिस्टिंग प्राइस करीब 176 रुपये हो सकती है, जो कि ऊपरी प्राइस बैंड से लगभग 11.4% ज्यादा है.

Aditya Infotech IPO

आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ भी 29 जुलाई को खुलेगा और 31 जुलाई को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 1,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इसका प्राइस बैंड 640 से 675 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम फिलहाल करीब 225 रुपये चल रहा है, जिससे संभावित लिस्टिंग प्राइस लगभग 900 रुपये हो सकती है, यानी इश्यू प्राइस से करीब 33.3% ज्यादा.

Sri Lotus Developers IPO

श्री लोटस डेवेलपर्स का 792 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा. यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है, जिसमें कंपनी 5.28 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. शेयर का प्राइस बैंड 140 से 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसे मोतीलाल ओसवाल मैनेज कर रहा है. इस शेयर की लिस्टिंग 6 अगस्त को हो सकती है. ग्रे मार्केट में फिलहाल इसके शेयर 34 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे संभावित लिस्टिंग प्राइस करीब 184 रुपये हो सकती है, जो कि इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड से लगभग 23% ज्यादा है.

Also read : एक बार 10,000 रुपये निवेश करने वालों को मिला 28 लाख, ये फंड साल दर साल दे रहा है 20% की दर से रिटर्न

M&B Engineering IPO

एमएंडबी इंजीनियरिंग का 650 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा. इस इश्यू में 275 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 375 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इसका प्राइस बैंड 366 से 385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसकी संभावित लिस्टिंग 6 अगस्त को हो सकती है. ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम फिलहाल करीब 40 रुपये है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग प्राइस करीब 425 रुपये हो सकती है, यानी करीब 10.4% का मुनाफा मिल सकता है.

इस हफ्ते तीन और कंपनियों की आईपीओ लिस्टिंग भी शेयर बाजार में होने जा रही है. 30 जुलाई को GNG इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडीक्यूब स्पेसेस के आईपीओ की लिस्टिंग होगी, जबकि 31 जुलाई को ब्रिगेड होटल वेंचर्स का आईपीओ स्टॉक एक्सचेंज में डेब्यू करेगा. ये सभी मेनबोर्ड कंपनियां हैं और निवेशकों के लिए अहम मौके साबित हो सकती हैं.

Source: Financial Express