Upcoming IPO: मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनी सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Sahajanand Medical Technologies Ltd. – SMT) ने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के पास दाखिल कर दिया है। कंपनी अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने जा रही है। इस IPO में कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा, बल्कि यह पूरी तरह से 27,644,231 इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में आएगा। कहने का मतलब ये हुआ कि निवेशक, कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी खरीदेंगे।
सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना धीरजलाल कोटडिया ने साल 2001 में की थी। कंपनी खासतौर पर कार्डियोवैस्कुलर और स्ट्रक्चरल हार्ट ट्रीटमेंट से जुड़े एडवांस्ड इक्वीपमेंट बनाती है। आज यह कंपनी 76 देशों में मौजूद है और भारत के ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट (DES) मार्केट में 25 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ टॉप पर है। समारा कैपिटल मार्केट्स होल्डिंग लिमिटेड, कोटक प्री-आईपीओ अपॉर्च्यूनिटी फंड, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी और आशीष कचोलिया कंपनी के प्रमुख शेयरहोल्डर्स हैं।
आईपीओ डिटेल
सेबी में दाखिल किए गए DRHP के मुताबिक, इस IPO में कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा। इसमें प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक कुल 2,76,44,231 इक्विटी शेयर बेचेंगे। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए एक विशेष रिजर्वेशन सेक्शन भी रखा गया है, जिसमें उन्हें डिस्काउंट के साथ शेयर मिल सकते हैं। OFS के तहत श्री हरि ट्रस्ट और धीरजकुमार सावजीभाई वसोया कीअ ओर से 27—27 लाख इक्विटी शेयर, समारा कैपिटल मार्केट्स होल्डिंग लिमिटेड के लगभग 1,29,58,126 इक्विटी शेयर, कोटक प्री-आईपीओ फंड के 26,15,750 इक्विटी शेयर और एनएचपीईए स्पार्कल होल्डिंग बीवी के 66,70,355 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे।
आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों (Retail) के लिए आरक्षित होगा।
BSE और NSE पर होगी लिस्टिंग
कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्टिंग का प्रस्ताव रखा गया है। इस आईपीओ के लिए मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, एवेंडस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लीड बुक रनिंग मैनेजर्स होंगे, जबकि MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
Source: Mint