United Spirits Q1: मुनाफा 14% गिरा- रहा अनुमान से कम, आय 8% बढ़ी

United Spirits ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी गिरा है और आंकड़ा बाजार के अनुमान से भी कम रहा है. आय में पिछले साल के मुकाबले 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. वहीं एबिटडा 9 फीसदी से ज्यादा गिरा है. मार्जिन भी पिछले साल के मुकाबले नीचे आए हैं. कंपनी की आय और एबिटडा अनुमान के मुताबिक रही है. वहीं मार्जिन में अनुमान के मुकाबले कुछ कमी रही. नतीजे बाजार के बंद होने के बाद आए हैं. आज शेयर आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1307 के स्तर पर बंद हुआ है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

United Spirits का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 13.7% घटकर 258 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 299 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की आय 8.4% बढ़कर 2,549 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 2,352 करोड़ रुपये पर थी. EBITDA 9.4% घटकर 415 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 19.5% से घटकर 16.3% पर आ गया.

CNBC-TV18 के पोल के मुकाबले, कंपनी का मुनाफा  280 करोड़ रुपये के अनुमान से करीब 8 फीसदी कम रहा. कंपनी की आय अनुमान के मुताबिक ही रही, जबकि EBITDA भी अनुमान के करीब ही रहा. मार्जिन  के लिए बाजार ने 16.5% का अनुमान दिया था, हालांकि मार्जिन इस से थोड़ा कम 16.3% पर रहा.
कंपनी की रेवेन्यू को आंध्र प्रदेश के मार्केट में रीएंट्री से मदद मिली साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा रेवेन्यू ग्रोथ के लिए उठाए कदमों का भी सहारा मिला है. कंपनी के मुताबिक वो अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाने पर फोकस है इसके साथ ही कंज्यूमर के साथ और बेहतर तरीके से जुड़ने की कोशिश में है जिससे ग्रोथ को रफ्तार दी जा सके.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC