Union Bank of India का Q1 में शानदार प्रदर्शन, कल बाजार खुलते ही एक्शन में होगा शेयर

सरकारी क्षेत्र के Union Bank of India ने मंगलवार को कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही (जून 2025 तक) के लिए अपने बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं. इससे पहले Union Bank of India का शेयर सोमवार को करीब 1% से ज्यादा गिरावट के साथ 150.44 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था.

जून तिमाही में बैंक का कुल कारोबार पिछले साल की तुलना में 5% बढ़कर 22.1 लाख करोड़ रुपये हो गया. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 21.08 लाख करोड़ रुपये था.

  • डिपॉडिट: बैंक का कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 3.63% बढ़कर 12.39 लाख करोड़ रुपये हो गई. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 11.96 लाख करोड़ रुपये पर था.
    ग्रॉस एडवांस: ग्लोबल स्तर पर बैंक के ग्रॉस एडवांस 6.8% बढ़कर 9.74 लाख करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की पहली तिमाही में बैंक का ग्रॉस एडवांस 9.12 लाख करोड़ रुपये था.
  • RAM पोर्टफोलियो: रिटेल, कृषि और MSME (RAM) सेगमेंट में 10.31% की ग्रोथ देखने को मिली है, जिसके बाद यह 5.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. इसमें रिटेल एडवांस 25.60% बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1.82 लाख करोड़ रुपये था.

कैसे रहे थे चौथ तिमाही के नतीजे?

  • मुनाफा: कारोबारी साल 2025 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा इसके पिछले साल की तुलना में 51% बढ़कर 4,984.9 करोड़ रुपये रहा.
  • आय: इस दौरान अन्य आय 4,707 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,509 करोड़ रुपये हो गई.
  • ब्याज से आय (NII): बैंक की नेट ब्याज आय 0.8% बढ़कर 9,514 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 9,436.5 करोड़ रुपये थी.

एसेट क्वालिटी में सुधार
चौथी तिमाही के दौरान बैंक के एसेट क्वॉलिटी में सुधार देखने को मिला था. Gross NPA दिसंबर तिमाही के 3.85% से घटकर 3.6% हो गई. नेट NPA 0.63% से बढ़कर 0.82% रहा. प्रोविजनिंग दिसंबर तिमाही के 1,477 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,675 करोड़ रुपये हो गया.
Union Bank of India: शेयर का प्रदर्शन
सोमवार को Union Bank of India का शेयर 1.14% की गिरावट के साथ 150.44 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस सरकार बैंक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्चतर 158.65 रुपये और 52-हफ्ते का निचला स्तर 100.81 रुपये प्रति शेयर रहा है. बीते 6 महीने के दौरान इस स्टॉक में 35% की शानदार तेजी दिखी है. वहीं, बीते एक साल के दौरान यह तेजी 12.91 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC