UltraTech Cement पर CCI जांच की खबरें गलत-कंपनी ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

UltraTech Cement Ltd ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि कंपनी पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा सीमेंट कार्टेलाइजेशन मामले में जांच चल रही है. कंपनी ने NDTV समेत अन्य रिपोर्ट्स को झूठा और भ्रामक बताया.  कंपनी ने कहा यह स्पष्ट किया जाता है कि कंपनी इस मामले (केस नंबर 35/2020) में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा किसी भी प्रकार की जांच के दायरे में नहीं है. न तो कंपनी को CCI की ओर से इस मामले में कोई ऑर्डर प्राप्त हुआ है और न ही कंपनी के किसी भी वित्तीय दस्तावेज की मांग की गई है.

UltraTech ने कहा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICEM), जो कि कंपनी की एक सब्सिडियरी है, केस नंबर 35/2020 में पक्षकार है और इस संबंध में वह अलग से आवश्यक खुलासे कर रही है और साथ ही कानूनी विकल्पों की जांच भी कर रही है.

कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही कंपनी

कंपनी ने 5 जुलाई को फाइलिंग में कहा कि वह इस भ्रामक रिपोर्टिंग के खिलाफ कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है और आवश्यक कार्रवाई का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखती है. यह स्पष्टीकरण उन रिपोर्ट्स के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि CCI ने UltraTech के साथ Dalmia Bharat और Shree Digvijay Cements को फाइनेंशियल रिकॉर्ड रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. 

गौरतलब है कि UltraTech Cement ने दिसंबर 2024 में India Cements Ltd में 32.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर उसे अपनी सब्सिडियरी बना लिया था. इससे पहले UltraTech की इसमें 22.77 फीसदी हिस्सेदारी पहले से थी.

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC