TVS Motor Q1 Results: टीवीएस मोटर के मुनाफे में 32% की तेजी, रेवेन्यू, Ebitda भी इंप्रेसिव, सेल्स बढ़ा, शेयर चमका

नई दिल्ली: दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने 31 जुलाई दिन गुरुवार की दोपहर को फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट सबके सामने पेश कर दिया है। इस बार के जून क्वार्टर में टीवीएस मोटर कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32% की ग्रोथ के साथ 610 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर लिया है जो 1 वर्ष पहले के समान क्वार्टर में 461 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था प्रॉफिट में इस तेजी का पॉजिटिव असर TVS Motor Company Ltd कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है जो रिजल्ट जारी होने के बाद दोपहर में 1.5% की तेजी के साथ 2864 रुपए के लेवल पर पहुंच गए है।

रेवेन्यू में तेजी

टीवीएस मोटर कंपनी का इस बार के जून क्वार्टर में परिचालन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 18% की दमदार ग्रोथ के साथ 12210 करोड़ रूपए के बड़े आंकड़े को टच कर लिया है जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के जून क्वार्टर में 10314 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
टीवीएस मोटर कंपनी का मार्केट कैप 132814 करोड़ रुपए है टीवीएस मोटर कंपनी अपने सेक्टर की आठवीं सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी है। टीवीएस मोटर कंपनी में आगे बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनकी टॉप लाइन की ग्रोथ क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर 6% से बढ़कर के 12210 करोड़ रुपए के लेवल पर चली गई है।

Ebitda तेजी से बढ़ा

टीवीएस मोटर कंपनी ने बताया कि स्टैंडअलोन आधार पर उनका इस बार का जून क्वार्टर का Ebitda 1263 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गई है जो सालाना आधार पर करीब 32% की ग्रोथ को दर्शा रही है।

मार्जिन सुधरा

जून क्वार्टर में कंपनी का Ebitda मार्जिन 100 बेसिस प्वाइंट से इंप्रूव हो करके 12.5% के आंकड़े को टच कर गई है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 11.5% पर थी।

सेल आंकड़ों का हाल

टीवीएस मोटर कंपनी के सेल आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी ने बताया कि उन्होंने क्वार्टरली आधार पर सबसे बड़ा सेल्स आंकड़ा रिपोर्ट किया है। इस बार के जून क्वार्टर में ओवरआल टू व्हीलर और थ्री व्हीलर सेल्स जिसमें एक्सपोर्ट भी शामिल है वह सालाना आधार पर 17% की ग्रोथ के साथ 12.77 लाख यूनिट पर पहुंच गया है।
जून क्वार्टर में मोटरसाइकिल की सेल्स 21% से बढ़कर के 6.2 1 लाख यूनिट पर रिपोर्ट हुआ है।
स्कूटर सेल्स 19% की शानदार ग्रोथ के साथ 4.99 लाख यूनिट को टच कर गया है।
थ्री व्हीलर सेल्स जून क्वार्टर में 46% की सालाना ग्रोथ के साथ 0.45 लाख यूनिट पर पहुंच गया है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स भी सालाना आधार पर 35% की शानदार ग्रोथ के साथ 0.70 लाख की यूनिट को टच कर गया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times