Trent Share क्रैश: ज़ुडियो स्टोर चलाने वाली टाटा ग्रुप की इस कंपनी के स्टॉक में 10% की गिरावट; ब्रोकरेज ने दी बड़ी चेतावनी

नई दिल्ली: आप ने ज़ुडियो के स्टोर में जरूर शॉपिंग किया होगा। देशभर में ज़ुडियो स्टोर्स को टाटा समूह की मशहूर कंपनी ट्रेंट लिमिटेड संभालती है। आसान शब्दों में कहें तो ज़ुडियो ब्रांड ट्रेंट लिमिटेड की ही है। जुडियो के अलावा ट्रेंट के पास वेस्टसाइड और Samoh जैसे ब्रांड है। शुक्रवार की ट्रेडिंग सत्र में ट्रेंट लिमिटेड का शेयर इन्वेस्टर्स के बीच में चर्चा का कारण बना हुआ है। शुक्रवार को मार्केट खुलते ही Trent Ltd का शेयर 10.5% से अधिक गिरकर के 5350 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार के दिन से अच्छे 6191 रुपए की लेवल पर बंद हुआ था। आज की इस गिरावट की मुख्य वजह ट्रेंट कंपनी की हुई एनुअल जनरल मीटिंग के बाद मशहूर ब्रोकरेज नुवामा के द्वारा ट्रेंट लिमिटेड के शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस में दिए डाउनग्रेड को माना जा रहा है

चिंता का विषय क्या है?

दरअसल हुआ यह है कि ट्रेंट लिमिटेड ने एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित की थी इस एनुअल जनरल मीटिंग में ट्रेंट कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती आने की चेतावनी जारी किया है। कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में ट्रेंट की रेवेन्यू ग्रोथ 20% तक रहने की उम्मीद है। इससे पहले ट्रेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2020 से 2025 के बीच में रेवेन्यू ग्रोथ 35% के CAGR से बढ़ा है। ट्रेंट का लेटेस्ट रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान कंपनी के लॉन्ग टर्म रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान 25% से भी कम है। जो ब्रोकरेज के नजरिए से चिंता का विषय है।
ट्रेंट कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग की इस चेतावनी के बाद ब्रोकरेज नुवामा ने ट्रेंट लिमिटेड की स्टॉक रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड कर दी है इसके अलावा शेयर के टारगेट प्राइस को 6227 रुपए से डाउनग्रेड करके 5884 रुपए कर दिया है। नुवामा ब्रोकरेज ने फाइनेंशियल ईयर 26 और फाइनेंशियल ईयर 27 की रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में क्रमशः 5% और 6% की कटौती की दूसरी तरफ कंपनी के EBITDA अनुमानों को 9% और 12% तक घटा दिया।

नुवामा ब्रोकरेज की नजर में ये है प्रमुख चिंताएं

1– एनुअल जनरल मीटिंग में ट्रेंट लिमिटेड कंपनी ने कहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 यानी कि चालू फाइनेंशियल ईयर में कंपनी सभी फॉर्मेट में करीब 250 से अधिक स्टोर जोड़ने की योजना में लगा हुआ है। ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि कंपनी से अधिक स्टोर्स जोड़ेगी।
2– नुवामा ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि ट्रेंट लिमिटेड अपनी जुडियो ब्यूटी और स्टार बाजार के जरिए भविष्य में नए ग्रोथ के रास्ते खोल सकती है लेकिन यह दोनों वर्टिकल्स को आने वाले समय में तेजी से खुद को विस्तार करना होगा। तब जाकर रेवेन्यू जेनरेट होगा।
3– ब्रोकरेज आगे कहता है कि आने वाले समय में ट्रेंट कंपनी की स्टार बाजार और ज़ुडियो ब्यूटी जैसे वर्टिकल अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए कंपनी की ग्रोथ में बड़ा योगदान देते हैं तो ट्रेंट के प्रति नजरिया बदल सकता है
4– ब्रोकरेज की नजर में ट्रेंट लिमिटेड का हाई वैल्यूएशन कंपनी की स्लो ग्रोथ के मुकाबले देखा जाए तो अधिक है। साथ ही निकट भविष्य में कंपनी के परफॉर्मेंस में मंदी आने की उम्मीद है इसलिए यहां पर सतर्क रहने की जरूरत है।
ट्रेंट कंपनी का शेयर साल 2025 में 20% से अधिक का नेगेटिव रिटर्न बना कर दिया है। कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते भी 7% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप बड़ी गिरावट के चलते 198077 करोड़ रु के लेवल पर पहुंच गया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times