Trent Q1: अनुमान से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफा 8% बढ़ा, मार्जिन में भी बढ़त

टाटा समूह की कंपनी Trent Ltd. ने जून तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के नतीजे बाज़ार के अनुमानों से बेहतर रहे हैं. दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का मुनाफा बीती तिमाही में 424.7 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 391.2 करोड़ रुपये था. यानी मुनाफे में 8.5% की साल-दर-साल की बढ़ोतरी दर्ज हुई. मुनाफे का ये आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहा है. CNBC-TV18 के पोल में 365 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान दिया गया था.

कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी की कारोबार के जरिए आय 19% बढ़कर 4,883 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल यह 4,104 करोड़ रुपये पर थी.  ऑपरेशन लेवल पर कंपनी का प्रदर्शन विशेष रूप से मज़बूत रहा. EBITDA में 38% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 848 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि बाज़ार का अनुमान 717 करोड़ रुपये का था.

मार्जिन के मामले में भी कंपनी ने बाज़ार के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले साल 15% पर रहा ऑपरेटिंग मार्जिन अब 17.3% तक पहुंच गया है. खास बात है कि बाजार ने मार्जिन में गिरावट की आशंका जताते हुए 14.2% का अनुमान दिया था.
इस तिमाही में कंपनी ने एक नया Westside स्टोर और 11 Zudio स्टोर जोड़े हैं, जो उसके विस्तार की दिशा में एक और सकारात्मक संकेत है.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
Trent ने 5 जुलाई को अपने बिजनेस अपडेट में पहले ही बताया था कि उसकी स्टैंडअलोन आय में साल-दर-साल 20% की वृद्धि हुई है, और वह 5,061 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. हालांकि, कंपनी का बीते पांच वर्षों का CAGR  35% रहा है, लेकिन मैनेजमेंट ने एक एनालिस्ट मीट में कहा कि 25% का रेवेन्यू CAGR आगे चलकर स्थिर रह सकता है. इस बयान के बाद कंपनी के शेयर में 12% की गिरावट दर्ज की गई थी, और अब तक वह 4 जुलाई से पहले के स्तर को पुनः नहीं छू पाया है. स्टॉक फिलहाल 5359 के स्तर पर है बुधवार को स्टॉक में करीब एक फीसदी की बढ़त रही है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC