Trent : मार्केट गुरू दमानी के पसंदीदा स्‍टॉक में 13% की बड़ी गिरावट, एक ब्रोकरेज ने दी SELL तो दूसरे ने Hold रेटिंग

Trent Stock Crash Today : टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक ट्रेंट में आज भारी गिरावट है. आज शेयर 13 फीसदी से ज्यादा टूटकर 5,350 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ, जबकि एक दिन पहले यह 6,191 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल यह स्टॉक अपने एक साल के हाई 8,345 रुपये से करीब 36 फीसदी डिस्काउंट पर (Trent Stock Price) आ गया है. असल में बैक टु बैक कम से कम 2 ब्रोकरेज हाउस की इस शेयर को लेकर राय कमजोर रही है. पहले एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें अपनी बिकवाली की सलाह दी तो अब नुवामा ने भी रेटिंग घटाकर होल्ड कर दिया है. 

ट्रेंट मार्केट गुरू राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो का प्रमुख स्टॉक है. वैल्यू के लिहाज से यह उनके पोर्टफोलियो में एवन्यू सुपरमार्ट के बाद सबसे बड़ा स्टॉक है. इस शेयर ने 3 साल में 77 फीसदी CAGR, 5 साल में 58 फीसदी CAGR और 10 साल में 48 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,94,955 करोड़ रुपये है तो इसके एक साल का हाई और लो 8,346 रुपये और 4,488 रुपये है. जानते हें ब्रोकरेज की क्या राय है. 

Also Read : ये 4 म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक दे सकते हैं 24% तक रिटर्न, रिकॉर्ड SIP से कंपनियों की बढ़ी कमाई, AUM में मजबूत ग्रोथ

HDFC Securities

रेटिंग : SELL
टारगेट प्राइस : 4,300 रुपये 
करंट प्राइस : 6,191 रुपये

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज का कहना है कि FY25 में ट्रेंट ने लगभग 40% सालाना रेवेन्‍यू ग्रोथ और 110 बेसिस प्‍वॉइंट्स का मार्जिन सुधार (12.8% तक) हासिल किया, जबकि इसकी दो-तिहाई सेल्‍स वैल्यू फैशन से आती है. यह काफी चौंकाने वाला है. और हम मानते हैं कि ट्रेंट फिलहाल भारत का सबसे कुशल फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड है. लेकिन अब जब यह बात सभी को पता है और शेयर के दाम में शामिल हो चुकी है, तो फोकस अब इस पर है कि क्या कंपनी अपने ओवरआल  कारोबार में पीक प्रदर्शन के करीब पहुंच चुकी है.

Also Read : निवेश के लिए ये 5 ऑटो स्‍टॉक हो सकते हैं बेस्‍ट, सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज हाउस नुवामा क्‍यों है बुलिश

ब्रोकरेज का अनुमान है कि:

Westside में ग्राहक अब थोड़ा बोर हो रहे हैं.

Zudio पहले से ही अपनी पूरी क्षमता पर काम कर रहा है.

Star Bazaar में सफलता मिलना इतना आसान नहीं है.

ब्रोकरेज का कहना है कि हम मानते हैं कि FY25-27 के बीच कंपनी का रेवेन्‍यू और प्री-टैक्स मुनाफे (PBT) की सालाना एवरेज ग्रोथ (CAGR) 23% रहेगी, जो बाजारकी उम्मीदों से 8-10% कम है. इसी आधार पर ब्रोकरे ने ट्रेंट पर अपनी SELL (बेचने) की राय बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 4,300 प्रति शेयर तय किया है (जिसमें स्टैंडअलोन कारोबार के लिए 60 गुना P/E शामिल है). 

Als Read : RIL के स्‍टॉक पर नुवामा ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, इन 4 बातों को ध्‍यान में रखकर दी Buy रेटिंग

Nuvama

रेटिंग : Hold
टारगेट प्राइस : 5,884 रुपये 
करंट प्राइस : 6,191 रुपये

Nuvama ने ट्रेंट में रेटिंग Buy से घटाकर Hold कर दी है और टारगेट प्राइस भी 6,627 रुपये से बड़ी कटौती करते हुए 5,884 रुपये कर दिया है, क्योंकि कंपनी के मुख्य कारोबार की ग्रोथ में कमी आई है. नुवामा का कहना है कि AGM में कंपनी ने अपने मुख्य फैशन बिजनेस की निकट भविष्य की ग्रोथ को लेकर निराश किया.

कंपनी का कहना है कि FY26 की पहली तिमाही में केवल 20% ग्रोथ की उम्मीद है, जबकि पिछले 5 सालों (FY20–25) में इसका औसत 35% CAGR रहा है. मैनेजमेंट ने यह दोहराया कि आने वाले वर्षों में वे 25% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्य रखते हैं, लेकिन ब्रोकरेज का मानना है कि वर्तमान गति उस लक्ष्य से पीछे है.

Also Read : 5 साल में 500% रिटर्न : मल्‍टीबैगर PNB हाउसिंग फाइनेंस के स्‍टॉक पर UBS बुलिश, करंट प्राइस से कितनी आएगी तेजी

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की मौजूदा ग्रोथ रफ्तार मैनेजमेंट के 25% लक्ष्य से कम है . इसलिए उन्हें कंपनी के टारगेट फिर से देखने पड़े और वैल्यूएशन बहुत महंगा होने के कारण रेटिंग घटा दी गई. अगर Zudio Beauty या Star Bazaar में कोई बड़ा उछाल आता है, तो यह वर्तमान अनुमानों को चुनौती दे सकता है, यही दो बड़े रिस्क हैं. नुवामा का मानना है कि Zudio Beauty और Star Bazaar भविष्य की बड़ी ग्रोथ इंजन बन सकते हैं, लेकिन इन बिजनेस को स्केल करने से पहले इन्हें स्थिर करना जरूरी है.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express