Trading plan : निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तगड़ी बिकवाली, अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

Trading plan : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 125 अंक फिसलकर 25100 के करीब कारोबार कर रहा है। RIL, HDFC बैंक, इंफोसिस और ITC ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी भी 200 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेज गिरावट नजर आ रही है। IT शेयरों ने बाजार का मोमेंटम बिगाड़ दिया है। निफ्टी आईटी इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा फिसला है। नतीजों के बाद परसिस्टेंट और कोफोर्ज 7 से 8 फीसदी फिसलकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। साथ ही टेक महिंद्रा और सायंट भी दो से तीन परसेंट फिसले हैं।

नतीजों के बाद नेस्ले इंडिया का शेयर टूटा है। ये शेयर करीब 5 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 12 परसेंट घटा तो वहीं मार्जिन में भी डेढ़ परसेंट से ज्यादा की नरमी आई है। वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 3 परसेंट पर रहा है। 28 फीसदी की भारी बिकवाली के साथ IEX आज एक्सिडेंट ऑफ द डे बना है। अगले साल जनवरी से मार्केट कपलिंग लागू करने के रेगुलेटर CERC के फैसले से कंपनी को झटका लगा है।

बाजार में उठापटक जारी

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस हफ्ते बाजार का ट्रेंड 1 दिन ऊपर, 1 दिन नीचे का बना हुआ है। IT के नतीजों ने बाजार का ट्रेंड तोड़ा है। शानदार नतीजों के बावजूद कोफोर्ज 8 फीसदी टूटा है। वहीं, कमजोर नतीजों के बाद परसिस्टेंट 8 फीसदी टूटा है। खराब गाइडेंस के चलते इंफोसिस फिसला है। बैंक निफ्टी अब भी कमजोर नहीं है।

बाजार: क्यों गिरा ?

अनुज सिंघल का कहना है कि इंफोसिस का गाइडेंस टेक्निकली ऊपर नहीं नीचे है। इंफोसिस ने सिर्फ नीचे की तरफ वाला गाइडेंस बढ़ाया था। नीचे की तरफ वाले गाइडेंस का कोई मतलब नहीं था। अधिग्रहण को छोड़ दें तो ऊपर वाला गाइडेंस वास्तव में नीचे है। इसलिए बाजार ने आज पूरे IT सेक्टर की पिटाई की है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल के मुताबिक निफ्टी का सपोर्ट जोन 24,950-25,000 और निफ्टी का रजिस्टेंस 25,150-25,200 पर है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए 56,800 पर सपोर्ट और 57,500 पर रेजिस्टेंस है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl