Trading Plan: क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी रहेगी गिरावट?

Nifty Trading Plan for July 14 : निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। निफ्टी में बैंक निफ्टी की तुलना में ज्यादा करेक्शन आया। निफ्टी 50 शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे आ गया है। मोमेंटम इंडीकेटरों की कमजोरी आगे और गिरावट की संभावना दर्शाती है। अगर निफ्टी अपने अहम शॉर्ट टर्म एवरेज से नीचे रहता है तो 25,000 की ओर गिरावट की संभावना है। इससे नीचे की गिरावट निफ्टी को 24,900 के अगले अहम सपोर्ट की और ले जा सकती है । ऊपरी स्तरों पर निफ्टी के लिए 25,300 पर तत्काल रेजिस्टेंस है। इस स्तर से ऊपर से ऊपर जाने पर तेजी बढ़ सकती है। इस बीच, बैंक निफ्टी को 57,000 से आगे के किसी भी उछाल के लिए 56,600 अंक (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) के ऊपर टिके रहना होगा। वहीं, अगर बैंक निफ्टी यह इस स्तर से नीचे चला जाता है तो 56,400-56,000 एक अहम सपोर्ट जोन बन जाएगा।

11 जुलाई को निफ्टी 205 अंक गिरकर 25,150 पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 201 अंक गिरकर 56,755 पर बंद हुआ था। बाजार में मंदड़ियों का दबदबा कायम रहा। एनएसई पर 1,775 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 854 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई थी।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,300, 25,350 पर रेजिस्टेंस और 25,000, 24,900 पर अहम सपोर्ट है। 25,000 के आसपास गिरावट पर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,870 के स्टॉप-लॉस के साथ, 25,300 / 25,350 का लक्ष्य रखें।

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,300, 25,450 पर रेजिस्टेंस और 225,050, 24,900 पर अहम सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 25,250 के आसपास बेचें, 25,350 के स्टॉप-लॉस के साथ, 25,050-25,000 का लक्ष्य रखें।

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड अंशुल जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,200, 25,331 पर रेजिस्टेंस और 25,100, 24,935 पर अहम सपोर्ट है। 25,100 से नीचे ब्रेकडाउन पर निफ्टी फ्यूचर्स बेचें, 24,733 का लक्ष्य रखें, 25,200 से ऊपर स्टॉप-लॉस रखें।

Market today : बढ़ते ट्रेड टेंशन के बीच सेंसेक्स-निफ्टी ने की सुस्त शुरुआत, 14 जुलाई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 57,200, 57,400 पर रेजिस्टेंस और 56,400, 56,000 पर अहम सपोर्ट है। 56,300 के आसपास गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 55,900 के स्टॉप-लॉस के साथ, 57,000 / 57,200 का लक्ष्य रखें।

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 57,000, 57,250 पर रेजिस्टेंस और 56,550, 56,300 पर अहम सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 57,000 के आसपास बेचें, 57,200 के स्टॉप-लॉस के साथ, 56,500-56,400 का लक्ष्य रखें।

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड अंशुल जैन का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 57,049, 57,200 पर रेजिस्टेंस और 56,600, 56,276 पर अहम सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 56,600 से नीचे बेचें, 56,800 के स्टॉप-लॉस के साथ, 56,000 का लक्ष्य रखें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl