किन स्टॉक्स में कर सकते हैं सौदे
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने न्यू एज शेयर में से स्विगी पर भरोसा जताया है. उनके मुताबिक स्विगी के स्टॉक में पॉजिटिव मूव दिख रहे हैं. स्विगी में छोटी अवधि में सौदा कर सकते हैं. स्टॉक के लिए 410 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. छोटी अवधि में स्टॉक 445 से 450 तक जा सकता है. स्टॉक फिलहाल 420 के स्तर के आस पास है.
इसके अलावा अरुण ने कमिंस इंडिया पर भी भरोसा जताया है. उनके मुताबिक कमिंस इंडिया में ब्रेक आउट देखने को मिल रहा है. स्टॉक में 3940 तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं. 3785 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. स्टॉक फिलहाल 3820 के स्तर पर है.
कैसा रहा आज का बाजार
शेयर बाजार में आज बढ़त लगातार बनी हुई है और निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार 25 हजार के स्तर के ऊपर ही बना हुआ है. इंडेक्स आज 25085 के दिन के ऊपरी स्तरों पर भी पहुंचा है. दूसरी तरफ बैंकिंग इंडेक्स में दबाव जारी है और इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज कर चुका है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC