निवेशकों का मनोबल GST दरों में कटौती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम संकेतों से बढ़ा. अमेरिका में नौकरी डेटा के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है. जियो-पॉलिटिकल रिस्क में कमी और भारत की घरेलू आर्थिक स्थिति को लेकर आशावाद ने भी कुछ सेक्टर्स को सपोर्ट देने का काम किया है.
हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और IT सर्विसेज एक्सपोर्ट पर संभावित प्रतिबंधों की अटकलों ने बढ़त को सीमित किया. FII की बिकवाली और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की मजबूत खरीदारी के बीच रस्साकशी देखी गई. कुल मिलाकर, निफ्टी इंडेक्स एक दायरे में उतार-चढ़ाव कर रहा है. इंडेक्स में अभी भी कंसोलिडेशन फेज देखने को मिल रहा. 25,000 के ऊपर बंद होने से आगे की तेजी का रास्ता खुल सकता है. जबकि 24,660-24,500 के आसपास सपोर्ट होगा.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी बाजार में S&P 500 और नैस्डैक में सोमवार को बढ़त देखी गई. हालिया नौकरी डेटा के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से जल्द ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी. शुक्रवार को आए नॉन-फार्म पेरोल डेटा ने कमजोर अमेरिकी नौकरी बाजार की पुष्टि की. इससे आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ी. CME ग्रुप के फेडवॉच टूल के अनुसार, 25 बेसिस पॉइंट कटौती की संभावना 88% है, जबकि 50 बेसिस पॉइंट की बड़ी कटौती की भी उम्मीद है.
यूरोपीय शेयरों में सोमवार को मामूली बढ़त देखी गई. फ्रांस में राजनीतिक अनिश्चितता हावी है, जहां प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हारने की आशंका है. फ्रांस, यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, कर्ज को नियंत्रित करने में जूझ रहा है और इस हफ्ते क्रेडिट रेटिंग समीक्षा का सामना करेगा.
आगे कैसा रहेगा बाजार?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड, सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों, घरेलू नीतिगत सुधारों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर पॉजिटिव बयानों से बाजार को सपोर्ट मिला. निफ्टी ऑटो में GST काउंसिल के वाहनों पर टैक्स कम करने के फैसले के बाद 3.3% की मजबूत उछाल आई. ग्लोबल ट्रेड टेंशन और कमजोर अमेरिकी GDP डेटा के बीच निवेशक फेड के ब्याज दर फैसले पर नजर रखे हुए हैं. GST कटौती और फेड की संभावित दर कटौती से बाजार पॉजिटिव रह सकता है.
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के हेड ऑफ रिसर्च, विनोद नायर ने कहा कि ग्लोबल अनिश्चितताओं के कारण आईटी में कमजोरी नजर आ रही है. कमजोर अमेरिकी नौकरी डेटा ने सितंबर में फेड की ब्याज दर कटौती की उम्मीद बढ़ाई. हालांकि, रूसी तेल पर प्रतिबंधों की चिंताओं से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं और व्यापारिक अनिश्चितताओं के बीच सोने की मांग बढ़ी.
FII – DII के आंकड़े
सोमवार को विदेशी निवेशक कैश मार्केट में नेट बिकवाल रहे. जबकि घरेलू निवेशक नेट खरीदार थे.
निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities :- निफ्टी का रुझान पॉजिटिव है. लेकिन, 24,900-25,000 के स्तर पर रुकावट है. अगले 1-2 सेशन में कुछ उतार-चढ़ाव या कमजोरी संभव है. इंजेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट 24,620 पर है, जबकि 25,000 के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट से नई खरीदारी शुरू हो सकती है.
नीलेश जैन, Centrum Broking :- निफ्टी एक बार फिर 100-दिवसीय मूविंग एवरेज (24,800 के पास) के ऊपर टिकने में नाकाम रहा. नीचे की ओर 24,710 और 24,620 पर समर्थन है. बाजार 24,600-24,950 के दायरे में है. 25,000 के ऊपर ब्रेकआउट से 25,300 और 25,500 की ओर रैली हो सकती है.
नंदीश शाह, HDFC Securities :- निफ्टी ने 20-दिवसीय EMA (24,738) को पार कर छोटी अवधि के रुझान को पॉजिटिव किया. 24,900 पर रुकावट है, जिसके ऊपर तेज शॉर्ट-कवरिंग हो सकती है. 24,620 के नीचे गिरावट से 24,500 तक कमजोरी आ सकती है.
निफ्टी बैंक पर आउटलुक
ओम मेहरा, SAMCO Securities :- निफ्टी बैंक 0.13% बढ़कर 54,186.90 पर बंद हुआ. इंडेक्स में दिनभर तेजी दिखी, सेशन के आखिर में बिकवाली से बढ़त कम हुई. निफ्टी बैंक ने डेली चार्ट Doji Candle बनाया है. निफ्टी बैंक 20-EMA (54,850) के नीचे है, जो एक बड़ा रेजिस्टेंस है. नीचे की ओर 53,700 और 53,500 पर सपोर्ट है. निफ्टी बैंक 53,700-54,800 के दायरे में है. 54,550 के ऊपर बंद होने से छोटी अवधि में रिकवरी मजबूत होगी.
किन शेयरों पर रखें नजर
Voltamp Block Deal :- प्रमोटर कुंजल पटेल 7.88 लाख शेयर (7%) ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं. डील की साइज 67 मिलियन डॉलर, न्यूनतम कीमत 7,600 रुपये/शेयर है.
Strides Pharma :- अमेरिकी बाजार के लिए नेजल स्प्रे पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए केनॉक्स के साथ समझौता किया है
Wipro :- 22 सितंबर 2025 से लागू GST कटौती का फायदा ग्राहकों को देगा.
Infosys :- कंपनी 11 सितंबर को शेयर बायबैक पर विचार करेगी.
TVS Motor :- कंपनी 22 सितंबर 2025 से GST कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देगी.
Brigade Group :- पूर्वी बेंगलुरु में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए संयुक्त विकास समझौता; GDV 2,500 करोड़ रुपये.
IRF Infra :- अगस्त महीने में कुल टोल कलेक्शन 12% बढ़कर 563.2 करोड़ रुपये रहा.
RSWM :- 740 करोड़ रुपये की कठुआ ग्रीनफील्ड परियोजना रद्द; जमीन वापस करेगी कंपनी.
HUDCO :- नागपुर मेट्रो डेवलपमेंट के लिए NMRDA के साथ 11,300 करोड़ रुपये का MoU किया है.
Godrej Consumer :- इंडोनेशिया में नया मैन्युफैक्चरिंग शुरू, इसमें करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.
RailTel :- कंपनी को 369 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC