Nifty Trade setup for July 25 : निफ्टी 50 ने पिछले दिन की बढ़त गंवा दी और 24 जुलाई को वीकली एफएंडओ क्लोजिंग सेशन में 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बियरिश पैटर्न फॉर्मेशन और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर टिक न पाने की विफलता से संकेत मिलता है कि आगामी कारोबारी सत्रों में कंसेलीडेशन जारी रह सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को 25350 और फिर 25550 की ओर बढ़ने के लिए 25250 की दीवार को पार करना होगा और उससे ऊपर बने रहना होगा। हालांकि, इस स्तर से नीचे जाने पर 25,000-24,900 के जोन में तत्काल सपोर्ट के साथ,कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,022, 24,968 और 24,882
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,196, 25,250 और 25,337
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,256, 57,366 और 57,544
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,900, 56,790 और 56,612
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,331, 57,630
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,769, 56,639
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर निफ्टी में 25,500 की स्ट्राइक पर 91.36 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,000 की स्ट्राइक पर 76.71 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 15.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 13.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
पिछले तीन लगातार सत्रों में गिरावट के बाद फीयर इंडेक्स, इंडिया VIX, 1.97 फीसदी की बढ़त के साथ 10.72 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि,यह निचले स्तर पर ही रहा, जो बाजार में स्थिरता का संकेत है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 24 जुलाई को गिरकर 09 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.14 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : Indian Energy Exchange, RBL Bank
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : Bandhan Bank
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl