बड़े प्राइवेट बैंकों, खासकर HDFC Bank और ICICI Bank ने नतीजों के बाद की रैली को जारी रखते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की. Tata Motors, Bharti Airtel और Shriram Finance निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर रहे. ब्रॉडर मार्केट में भी कल एक्शन दिखा.
आज निवेशक ग्लोबल मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा, जैसे अमेरिकी बेरोजगारी दावे, ECB का दर निर्णय, और अमेरिकी PMI डेटा पर नजर रखेंगे. घरेलू स्तर पर, SBI लाइफ, REC, UTI AMC, आदित्य बिरला सन लाइफ AMC और V-Mart के नतीजे ध्यान में रहेंगे.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
वॉल स्ट्रीट ने बुधवार को तेजी दिखाई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ व्यापार सौदा किया, जिससे 1 अगस्त की समयसीमा से पहले अन्य सौदों की उम्मीद बढ़ी. जापानी ऑटो सेक्टर पर टैरिफ 27.5% से घटाकर 15% किया गया. वॉल स्ट्रीट का “वोलेटिलिटी इंडेक्स” CBOE वॉलेटिलिटी इंडेक्स दो हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा.
यूरोपीय बाजारों में STOXX 600 और FTSEurofirst 300 सूचकांक 1.01% ऊपर बंद हुए, जिसमें ऑटोमोबाइल शेयरों ने अगुवाई की.
FII – DII के आंकड़े
बुधवार को घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. FIIs एक बार फिर कैश सेगमेंट में नेट बिकवाल बने रहे.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नंदीश शाह, HDFC Securities – निफ्टी ने 20-दिवसीय EMA (25,185) को एक बार फिर हासिल कर लिया है. इंडेक्स के लिए पहला रेजिस्टेंस 25,255 पर है, और इसके ऊपर टूटने से रैली 25,360 तक जा सकती है. वहीं, सपोर्ट अब 25,000 पर है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी 21-दिवसीय EMA के ऊपर चला गया है, जो बढ़ते सकारात्मक रुझान और अमेरिका-जापान व्यापार सौदे से बेहतर वैश्विक माहौल को दर्शाता है. निकट अवधि में निफ्टी 25,500 तक जा सकता है, लेकिन 24,900 से नीचे टूटने पर तेजी कमजोर हो सकती है.
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी के लिए छोटी अवधि में रुझान पॉजिटिव हो गया है. निफ्टी 25,250 के अहम रेजिस्टेंस को टेस्ट कर रहा है. इसके ऊपर स्थायी तेजी से 25,550 का टारगेट संभव है, जबकि पहला सपोर्ट 25,100 पर है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
Infosys : Q1 में 6,920 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. आय 42,279 करोड़ रुपये (अनुमान: 41,767 करोड़) और EBIT 8,803 करोड़ रुपये (अनुमान: 8,631 करोड़) रही. कॉन्स्टेंट करेंसी आय में 2.6% की ग्रोथ रही, जो अनुमान 1.5% से अधिक है. कंपनी ने FY26 कॉन्स्टेंट करेंसी आय ग्रोथ गाइडेंस को 0-3% से बढ़ाकर 1-3% किया.
Bajaj Housing Finance: Q1 में नेट मुनाफा 20.8% बढ़ाकर 583 करोड़ रुपये और आय 18.4% बढ़ाकर 2,615 करोड़ रुपये दर्ज की.
Natco Pharma: कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका की एडकॉक इंग्राम में 35.75% हिस्सेदारी 2,000 करोड़ रुपये में खरीदने का एलान किया है. साथ ही, दक्षिण अफ्रीका में 2,100 करोड़ रुपये तक के निवेश के साथ एक सहायक कंपनी स्थापित करेगी. यह अधिग्रहण कंपनी की वैश्विक विस्तार रणनीति का हिस्सा है.
Persistent Systems: नेट मुनाफा 7.4% बढ़ाकर 425 करोड़ रुपये और आय 2.8% बढ़ाकर 3,333.5 करोड़ रुपये दर्ज की. EBIT 2.5% बढ़कर 517.7 करोड़ रुपये रहा, लेकिन मार्जिन 15.6% से घटकर 15.5% हो गया.
Dr Reddy’s Labs: Q1 में नेट मुनाफा 1.8% बढ़ाकर 1,417.8 करोड़ रुपये और आय 11.4% बढ़ाकर 8,545 करोड़ रुपये दर्ज की. EBITDA 5% बढ़कर 2,278 करोड़ रुपये रहा, लेकिन मार्जिन 28.2% से घटकर 26.7% हो गया. उत्तरी अमेरिका में बिक्री 11% घटकर 3,410 करोड़ रुपये रही, जो रेवलिमिड जेनेरिक पर दबाव के कारण था. सेमाग्लूटाइड और निकोटिनेल अधिग्रहण से भविष्य की उम्मीदें मजबूत हैं.
Tata Consumer: मुनाफा 15% बढ़ाकर 334 करोड़ रुपये और आय 9.8% बढ़ाकर 4,779 करोड़ रुपये दर्ज की. हालांकि, EBITDA 9% घटकर 608 करोड़ रुपये और मार्जिन 15.3% से 12.7% हो गया.
BEML: कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 294 करोड़ रुपये का HMV 6X6 आपूर्ति ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी की रक्षा क्षेत्र में स्थिति को मजबूत करता है.
Inox Wind : कंपनी ने 1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी, जिसका रिकॉर्ड तारीख 29 जुलाई है. राइट्स इश्यू की कीमत 120 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.
IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये की डेट सिक्योरिटीज और 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना बनाई है. प्रमोटर्स को बोर्ड में दो निदेशक नामित करने का अधिकार मिलेगा. जयंत देशमुख का स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यकाल 23 जुलाई 2025 को समाप्त हुआ.
Force Motors : Q1 में नेट मुनाफा 52.3% बढ़ाकर 176.3 करोड़ रुपये और आय 21.9% बढ़ाकर 2,297 करोड़ रुपये दर्ज की. EBITDA 33.3% बढ़कर 332 करोड़ रुपये और मार्जिन 13.2% से 14.4% हो गया.
Oracle Financial Services : Q1 में मुनाफा 4% बढ़ाकर 641.9 करोड़ रुपये और आय 6.4% बढ़ाकर 1,852 करोड़ रुपये दर्ज की. EBITDA 1% बढ़कर 850.7 करोड़ रुपये रहा, लेकिन मार्जिन 48.3% से 45.9% हो गया.
CMS Infosystems : Q1 में नेट मुनाफा 3% बढ़ाकर 93.5 करोड़ रुपये और आय 4.7% बढ़ाकर 627.4 करोड़ रुपये दर्ज की. EBITDA 3.1% बढ़कर 157.9 करोड़ रुपये रहा, और मार्जिन 25.5% से 25.1% हो गया.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC