Trade setup for today : 25250-25350 के ऊपर जाने पर निफ्टी में 25550 का स्तर मुमकिन, 25000 पर सपोर्ट

Market Trade setup : 22 जुलाई को ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफावसूली के कारण बाजार में दबाव देखने को मिला। एक दिन की तेजी के बाद निफ्टी में औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ 30 अंक की गिरावट आई। टेक्निकल इंडीकेटर तब तक कंसोलीजेशन की संभावना का अनुमान लगा रहे हैं जब तक कि इंडेक्स लोअर हाई लोअर लो के गठन को स्पष्ट रूप से नकार नहीं देता। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 25,250-25,350 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो खरीदारी बढ़ सकती है और इंडेक्स 25,550 तक जाता दिख सकता है। हालांकि,तब तक कंसोलीडेटेशन जारी रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए 25,000 का स्तर मनोवैज्ञानिक सपोर्ट का काम करेगा। इस स्तर से नीचे जाने पर 24,900 का रास्ता खुल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

Image122072025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,149, 25,183 और 25,239

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,037, 25,002 और 24,946

बैंक निफ्टी

Image222072025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,138, 57,279 और 57,505

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,684, 56,544 और 56,317

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,050, 57,566

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,389, 56,096

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image322072025

मंथली बेसिस पर 25,100 की स्ट्राइक पर 1.27 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image422072025

25,000 की स्ट्राइक पर 84.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image522072025

बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 19.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image622072025

56,000 की स्ट्राइक पर 15.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image722072025

Image922072025

इंडिया VIX ने, जिसे अक्सर डर का पैमाना कहा जाता है, अपनी गिरावट जारी रखी और 4.02 प्रतिशत गिरकर 10.75 पर आ गया जो अप्रैल 2024 के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है। इसका निचले स्तरों पर आना बाजार में स्थिरता आने का संकेत है। हालांकि,इतनी कम वोलैटिलिटी आने वाले सत्रों में किसी बड़े ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन की संभावना का भी संकेत हो सकती है।

पुट कॉल रेशियो

Image822072025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 23 जुलाई को गिरकर 0.84 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.96 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: Indian Energy Exchange

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: Bandhan Bank, RBL Bank

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

Source: MoneyControl