Trade Setup For Today: 25000 के पार Nifty का अगला टारगेट क्या होगा? आज ब्लॉक डील, नतीजों और ग्लोबल बाजार से बड़े संकेत

हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन में बाजार जोश के साथ बंद हुआ है. निफ्टी 122 अंकों की तेजी के साथ ही 25,000 के पार पहुंचने में कामयाब रहा. ICICI Bank और HDFC Bank जैसे प्राइवेट बैंकों के शेयरों में तेजी से निफ्टी 25,000 के ऊपर बंद हुआ. बाजार में लगातार दो सेशन की गिरावट के बाद कल तेजी दिखी है. एनालिस्टों का मानना है कि आज यानी मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को निफ्टी और सेंसेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है. हालांकि, इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. कई बड़ी कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे अभी आने बाकी हैं.

IDBI Capital Markets के बृजेश ऐल ने कहा, “निफ्टी के लिए 25,300 अंक का स्तर बनाए रखना जरूरी है. अगर यह स्तर टिका रहा, तो रुझान में बदलाव आ सकता है और निफ्टी 25,800 तक जा सकता है.” अगर निफ्टी 25,000 का स्तर नहीं टिका पाया, तो यह 24,800 तक गिर सकता है.
Religare Broking अजित मिश्रा ने कहा, “नतीजों के बीच में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन निफ्टी का 25,200 का स्तर बनाए रखना जरूरी है.” उन्होंने कहा कि कंपनियों के नतीजों के कारण बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी.

आज किन कंपनियों के Q1 नतीजे?
मंगलवार को IRFC, Colgate Palmolive, Dixon Technologies, M&M Financial Services, One97 Communication (Paytm) और CreditAccess Gramin के जून तिमाही नतीजे जारी होंगे. इसके अलावा Dalmia Bharat, JSW Infrastructure, KEI Industries, United Brewaries, Zee Entertainment और Zensar Technologies भी पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
सोमवार को अमेरिका में S&P 500 और नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड बनाया. मेगा-कैप शेयरों में तेजी थी और ट्रेड डील की उम्मीद की वजह से बाजार में तेजी दिख रही है. वेरिजॉन के शेयर 4.1% बढ़े, जिससे कम्युनिकेशन सेक्टर में उछाल आया.
यूरोप में STOXX 600 इंडेक्स 0.1% गिरा. हेल्थकेयर शेयरों (रोश, नोवोनॉर्डिस्क) में गिरावट ने माइनिंग शेयरों की बढ़त को प्रभावित किया. ट्रेडर अमेरिका-यूरोपीय यूनियन व्यापार वार्ता और कॉरपोरेट नतीजों पर नजर रख रहे हैं.
FII – DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर कैश सेगमेंट में नेट बिकवाली की है. वहीं, घरेलू सोमवार को भी घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी का सिलसिला जारी रहा.

निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – सोमवार का निचला स्तर 24,882 अब एक नया निचला स्तर हो सकता है. “अगर निफ्टी 25,250 से ऊपर जाता है, तो मंदी का रुझान टल सकता है. नहीं तो यह 24,882 तक फिर से गिर सकता है.”
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी को 50-दिन के EMA (24,900) पर सपोर्ट मिला, जिससे इसमें उछाल आया. 24,900 सपोर्ट स्तर और 25,200-25,260 रेजिस्टेंस स्तर रहेगा.
राजेश भोसले, Angel One – 24,900 को “मेक-या-ब्रेक” स्तर बताया. “अगर यह स्तर बना रहता है, तो बाजार का रुझान सकारात्मक रहेगा. 25,200-25,250 (20-दिन EMA) प्रमुख प्रतिरोध है. इसके ऊपर जाने पर तेजी लौट सकती है.”
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
ओम मेहरा, SAMCO Securities – निफ्टी बैंक के लिए 56,600 के स्तर पर सपोर्ट है. 57,100-57,200 से ऊपर बंद होने पर 57,450 तक की तेजी संभव है.

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर?
360 ONE WAM: ब्लॉक डील के जरिए BC Asia 3.7% हिस्सेदारी (1.5 करोड़ शेयर) 1,740 करोड़ रुपये में बेच सकती है, फ्लोर प्राइस 1,160 रुपये (5% डिस्काउंट) तय है.
Titan: दुबई की दमास ज्वैलरी में 67% हिस्सेदारी 283 मिलियन डॉलर में खरीदेगी.
Bajaj Finance: MD और CEO अनूप साहा ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया, राजीव जैन को वाइस-चेयरमैन और MD नियुक्त किया गया.
Havells: जून तिमाही में नेट मुनाफा 352 करोड़ रुपये (अनुमान: 380 करोड़), आय 5,438 करोड़ रुपये (अनुमान: 5,767 करोड़), EBITDA 520 करोड़ रुपये (अनुमान: 551 करोड़), मार्जिन 5.6% (अनुमान: 9.6%)
DCM Shriram Finance: कंपनी का नेट मुनाफा 13% बढ़कर 113 करोड़, आय 12.4% बढ़कर 3,455 करोड़, EBITDA 22.2% बढ़कर 303.5 करोड़, मार्जिन 8.8%
Oberoi Realty: नेट मुनाफा 28% घटकर 421.2 करोड़, आय 29.7% घटकर 987.5 करोड़, EBITDA 36% घटकर 520.4 करोड़, मार्जिन 52.7%
CIE Automotive: कंपनी का नेट मुनाफा 6.2% घटकर 203.5 करोड़, आय 4.1% बढ़कर 2,369 करोड़, EBITDA 6.4% घटकर 337.6 करोड़, मार्जिन 14.2%
Dhanlaxmi Bank: नेट मुनाफा 12.18 करोड़ (पिछले साल: 8 करोड़ घाटा), NII 39.3% बढ़कर 139 करोड़, सकल NPA 3.22%, शुद्ध NPA 1.13%
PNB Housing Finance: नेट मुनाफा 23.2% बढ़कर 533.5 करोड़, आय 14% बढ़कर 2,076 करोड़, NII 24.2% बढ़कर 688 करोड़ रहा.
BL Kashyap: BPTP से 910 करोड़ का निर्माण ऑर्डर.
Brigade Enterises: होटल वेंचर IPO का मूल्य बैंड 85-90 रुपये, न्यूनतम बिड 166 शेयर.
Afcon Infra: 6,800 करोड़ का क्रोएशियाई रेलवे पुनर्निर्माण अनुबंध.
Arisinfra Solutions: ट्रांसकॉन ग्रुप के लिए 340 करोड़ का निर्माण सामग्री ऑर्डर.
LIC: SBI में हिस्सेदारी 9.21% से बढ़ाकर 9.49% की है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC