Trade Setup For Today: बैंक निफ्टी और निफ्टी पर ये लेवल सबसे अहम, सपोर्ट टूटा तो बड़ी गिरावट की तैयारी?

छुट्टियों के कारण छोटे हुए हफ्ते के पहले सेशन में भारतीय शेयर बाजार ने ग्लोबल संकेतों के साथ मजबूती दिखाई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के नरम बयान से जोखिम लेने का माहौल बढ़ा, लेकिन निफ्टी 25,000 के स्तर पर रुकावट का सामना करता रहा और अंत में इसके ठीक नीचे 24,968 पर बंद हुआ, जिसमें 98 अंकों की बढ़त दर्ज की गई.

शुक्रवार की भारी गिरावट के बाद, निफ्टी ने सोमवार को शानदार वापसी की. बाजार पॉजिटिव शुरुआत के साथ खुला और सेशन के अधिकांश समय तक बढ़त बनाए रखने के बाद अंत में स्थिर हुआ. निफ्टी की बढ़त में आईटी दिग्गजों Infosys, TCS, HCL Technologies और Wipro का बड़ा योगदान रहा. ब्रोकरेज ने भी इस सेक्टर पर पॉजिटिव रुख दिखाया. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी, मेटल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बढ़त रही. वहीं, निफ्टी मीडिया, FMCG और PSU बैंक सेक्टर में गिरावट देखी गई.
इस हफ्ते ट्रम्प के टैरिफ की समय सीमा और मंथली एक्सपायरी जैसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम होने वाले हैं, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है. मंगलवार को IPO – विक्रान इंजीनियरिंग और एन्लॉन हेल्थकेयर – खुलेंगे.

ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी बाजार में सोमवार को मिला-जुला कारोबार दिखा. निवेशक पॉवेल के ब्याज दर कटौती के संकेतों और Nvidia की तिमाही आय का इंतजार कर रहे हैं. शुक्रवार को पॉवेल ने सितंबर की बैठक में ब्याज दर कटौती की संभावना जताई थी, जिसमें हाल की लेबर मार्केट में कमजोरी का हवाला दिया गया. शुक्रवार को पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर प्राइस इंडेक्स (PCE) और अगले हफ्ते आधिकारिक नॉनफार्म पेरोल डेटा जारी होगा. पॉवेल के नरम रुख की पुष्टि न होने पर ये रिपोर्ट महत्वपूर्ण होंगी.
यूरोपीय शेयर सोमवार को नीचे बंद हुए. शुक्रवार को अमेरिकी मौद्रिक नीति में ढील की उम्मीद से मिली बढ़त खत्म हो गई. पैन-यूरोपियन STOXX 600 इंडेक्स 0.4% नीचे बंद हुआ, जो तीन सप्ताह में सबसे खराब दिन था. लेकिन यह अपने शिखर से केवल 1% दूर है. जर्मनी का DAX 0.4% और फ्रांस का CAC 40 1.6% गिरा. यूके का बाजार बंद था.
FII – DII के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल कैश सेगमेंट में एक बार बिकाली देखने को मिली है. शुक्रवार को इनकी ओर से खरीदारी की गई थी. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों के आंकड़ों में मजबूती जारी रही.

निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – छोटी अवधि में निफ्टी में और तेजी की उम्मीद है. निफ्टी के लिए अगला टारगेट 25,200-25,300 है. वहीं, 24,800 के स्तर पर पहला सपोर्ट है.
रुपक डे, LKP Securities – 24,800 से ऊपर रहने तक बाजार का माहौल पॉजिटिव है. मंगलवार को ट्रम्प के 25% अतिरिक्त टैरिफ के अंतिम फैसले की प्रतीक्षा में बाजार स्थिर रह सकता है. निफ्टी 24,800-25,150 के दायरे में रह सकता है.

ओशो कृष्णन, Angel One – 20-DEMA और तेजी के गैप का ऊपरी बैंड 24,850 पर सपोर्ट के रूप में काम करेगा. महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस 24,750 पर है. 25,000-25,050 से ऊपर टिकने से इंडेक्स में मजबूत आएगी और 25,150 का रेजिस्टेंस स्तर फिर से टेस्ट हो सकता है.
निफ्टी बैंक पर आउटुलक
सुदीप शाह, SBI Securities – बैंक निफ्टी के लिए 54,900-54,800 का सपोर्ट जोन महत्वपूर्ण है. 54,800 से नीचे जाने पर 54,400 तक गिरावट हो सकती है. ऊपरी स्तर पर 55,300-55,400 रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा.
किन शेयरों पर होगी नजर
Sai Life Sciences – TGP एशिया ब्लॉक डील के जरिए 14.72% (3.07 करोड़ शेयर) बेचने की संभावना है. ऑफर साइज 2,500 करोड़ रुपये, फ्लोर प्राइस 860 रुपये प्रति शेयर, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 5% कम है.
Tata Motors – NCLT ने कंपनी, TML कमर्शियल व्हीकल और टाटा मोटर पैसेंजर व्हीकल्स के बीच व्यवस्था योजना को मंजूरी दी.
Aditya Birla Capital – विशाखा मुले को 5 साल के लिए MD और CEO नियुक्त किया.
Patym : बोर्ड ने पेटीएम मनी में 300 करोड़ रुपये और पेटीएम सर्विसेज में 155 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू निवेश को मंजूरी दी. फोस्टर पेमेंट और फर्स्ट गेम्स सहायक कंपनियों को समेटने की योजना. पेटीएम ने कहा कि 2025 के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट के बाद फर्स्ट गेम्स ने रियल-मनी गेमिंग से बाहर निकल लिया और सामाजिक गेमिंग पर ध्यान दे रहा है.
J&K Bank – बोर्ड ने संकरसुब्रमण्यम कृष्णन को मार्च 2028 तक चेयरमैन नियुक्त किया.
3M India – असीम जोशी को 13 अक्टूबर 2025 से प्रेसिडेंट और MD (नामित) नियुक्त किया.
Navin Fluorine – राजेंद्र साहू ने CEO पद से इस्तीफा दिया. विजय कैवर को 21 सितंबर 2025 से नया CEO नियुक्त किया.
Protean eGov – UIDAI से जिला स्तर पर आधार केंद्र स्थापित करने और संचालित करने के लिए 1,160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC