Trade setup for today : बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड कायम, निफ्टी 25300 की ओर बढ़ने के लिए तैयार

Market Trade setup : निफ्टी एक गैप-अप ओपनिंग और डाउनवर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ऊपर के ब्रेकआउट के बाद 8 महीने के हाई पर बंद हुआ। इसमें लगातार चौथे करारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। 9 जून को यह 0.4 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुआ। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX का 15 अंक से नीचे बने रहना भी बुल्स के लिए अच्छा है। रेंजबाउंड एक्शन के बावजूद ओपनिंग अपसाइड गैप अभी भी भरा नहीं है, हालांकि एक छोटी बियरिश कैंडल बनती दिखी थी। बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड कायम है। निफ्टी 50 इंडेक्स को 25,200 पर तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, उसके बाद 25,300 पर अगला रेजिस्टेंस होगा जो 26,277 से 21,744 तक की चाल का 78.6 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर है। जब तक निफ्टी 25,000 के सपोर्ट स्तर से ऊपर बना रहेगा इसमें तेजी की उम्मीद कायम रहेगी

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,082, 25,062 और 25,031

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,145, 25,165 और 25,196

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 56,992, 57,053 और 57,151

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,796, 56,735 और 56,637

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 57,715, 60,331

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,208, 55,687

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.3 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

25,000 की स्ट्राइक पर 74.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

Asian stocks : अमेरिका-चीन ट्रेड वार्ता जारी, एशियाई बाजारों में देखने को मिल रही तेजी

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 18.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

56,000 की स्ट्राइक पर 20.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image709062025

Image909062025

बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 15 के स्तर से नीचे रहा, जिससे तेजड़ियों को राहत मिली। पिछले सत्र की तेज गिरावट के बाद यह 0.43 फीसदी बढ़कर 14.69 के स्तर पर पहुंच गया।

पुट कॉल रेशियो

Image809062025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 9 जून को गिरकर 1.01 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.05 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : टीटागढ़ रेल सिस्टम

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : मणप्पुरम फाइनेंस

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl