Trade Setup For Today: निफ्टी 24,900 से टूटेगा या पकड़ेगा तेजी? India VIX का ये इशारा समझना बहुत जरूरी

शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन में लगभग सपाट रहा. मंगलवार को निफ्टी सुबह हल्की बढ़त के साथ खुला, लेकिन जल्द ही बिकवाली के दबाव में आ गया और दिनभर सीमित दायरे में रहा. अंत में, निफ्टी 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 25,050 के ठीक ऊपर बंद हुआ. निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में Eternal, HDFC Life और Hindalco शामिल रहे. जबकि Shriram Finance, Eicher Motorsऔर JIO Financial सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर रहे.

ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप सोमवार की पूरी बढ़त खोकर 0.61% गिरा. निफ्टी स्मॉलकैप 100 लगातार चौथे सत्र में 0.34% नीचे बंद हुआ. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे, जिसमें निफ्टी मीडिया, PSU बैंक, रियल्टी, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई.
Religare Broking के अजित मिश्रा ने कहा, “बाजार में स्पष्ट दिशा की कमी है. मिले-जुले नतीजों और कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच निफ्टी 25,250 के स्तर को पार करने तक सतर्क रुख रखें. ट्रेडर्स को मजबूत कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए और हेज्ड रणनीति अपनानी चाहिए.”

ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिका में वॉल स्ट्रीट मंगलवार को दिशाहीन रहा. जनरल मोटर्स का मुनाफा 32% गिरकर 3 बिलियन डॉलर रहा. कंपनी टैरिफ लागत की वजह से 1.1 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा, जिसके बाद यह शेयर 6.5% गिरे. अमेजन, मेटा, एनवीडिया और ब्रॉडकॉम जैसे टेक शेयरों में 1-2.3% की गिरावट रही.
यूरोप में STOXX 600 इंडेक्स 0.46% और जर्मनी का DAX 1.1% गिरा. कमजोर कॉरपोरेट नतीजों और अमेरिका-यूरोपीय यूनियन ट्रेड डील की कमजोर संभावनाओं ने मूड खराब किया.
FII-DII आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कैश सेगमेंट में फिर बिकवाली की, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की खरीदारी मजबूत रही.

वॉलेटिलिटी इंडेक्स
वोलेटिलिटी इंडेक्स India VIX मंगलवार को 15 महीने के निचले स्तर 10.75 पर 4.02% गिरा, जो बाजार में स्थिरता दर्शाता है. हालांकि, बड़ा उतार-चढ़ाव संभव है.
निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी का रुझान कमजोर है. 25,200 पर रिजेक्शन के बाद यह 24,900 से नीचे जा सकता है, जिससे 24,500 तक गिरावट हो सकती है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी के लिए 24,900 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. वहीं, इंडेक्स के लिए 25,260 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
राजेश भोसले, Angel One – सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को खरीदारी नहीं बढ़ी. 24,900 (50-दिन EMA) अहम सपोर्ट है और 25,200-25,250 के स्तर पर रेजिस्टेंस है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
सुदीप शाह, SBI Securities – निफ्टी बैंक 1% की तेजी के बाद 197 अंक गिरकर 56,756 पर बंद हुआ. यह 57,300 के रेजिस्टेंस को पार नहीं कर सका. निफ्टी बैंक के लिए 57,200-57,300 के स्तर पर रेजिस्टेंस और 56,400-56,300 के स्तर पर सपोर्ट है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर

  • Oberoi Realty: मौजूदा निवेशक 3% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए 230 मिलियन डॉलर में बेच सकता है, फ्लोर प्राइस 1,753.2 रुपये.
  • Lodha Developers: ब्लॉक डील के जरिए 1% हिस्सेदारी 165 मिलियन डॉलर में बेचने की संभावना, फ्लोर प्राइस 1,384.6 रुपये.
  • One97 Communications (Paytm): मुनाफा 122.5 करोड़ (पिछले साल: 839 करोड़ घाटा), आय 27.7% बढ़कर 1,917.5 करोड़.
  • Dixon Tech: मुनाफा 68.3% बढ़कर 225 करोड़, आय 95% बढ़कर 12,836 करोड़.
  • United Brewaries: मुनाफा 6.4% बढ़कर 184 करोड़, आय 15.8% बढ़कर 2,863 करोड़.
  • KEI Industries: मुनाफा 30.4% बढ़कर 195.7 करोड़, आय 25.4% बढ़कर 2,590 करोड़.
  • JSW Infra: मुनाफा 31.5% बढ़कर 384 करोड़, आय 21.2% बढ़कर 1,224 करोड़.
  • Dalmia Bharat: मुनाफा 393 करोड़ (पिछले साल: 145 करोड़), आय 0.4% बढ़कर 3,636 करोड़.
  • IRFC: मुनाफा 10.7% बढ़कर 1,746 करोड़, आय 2.2% बढ़कर 6,915 करोड़.
  • Jana Small Finance Bank: मुनाफा 40.4% घटकर 102 करोड़, NII 2.4% घटकर 595 करोड़.
  • Cyient DLM: मुनाफा 29.6% घटकर 7.5 करोड़, आय 8% बढ़कर 278.4 करोड़.
  • Credit Access Grameen: मुनाफा 84.9% घटकर 60.2 करोड़, आय 3.2% घटकर 1,464 करोड़.
  • Hyundai Motors India: 258 करोड़ रुपये GST मुआवजा सेस की मांग, अपील की योजना.
  • ONGC: मोजाम्बिक इकाइयों से 5,082 करोड़ का ट्रू-अप राशि FY26-27 में.
  • Indegene: नीरज भारद्वाज ने गैर-कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दिया.

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC